कई दिनों से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर कांग्रेस के नेताओं और पार्टी के अलग-अलग संगठनों की तरफ से पोस्ट की जा रही है. तस्वीर में इंदिरा गांधी पहाड़ों के बीच सैनिकों को संबोधित करती दिखाई देती हैं. दावा किया जा रहा है कि इंदिरा गांधी ने गलवान घाटी में सैनिकों को संबोधित किया था.कांग्रेस समर्थित संगठन और नेता पीएम मोदी पर तंज कसते हुए इस तस्वीर को पोस्ट कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता श्रीवत्स ने एक ट्वीट पर लिखा ‘Indira thundered,Modi surrendered’
वैभव वालिया ने तस्वीर के साथ लिखा ‘गलवान घाटी में जवानों को संबोधित करती इंदिरा गांधी का यह फ़ोटो दर्शाता है कि शेरनी तो देश मे एक ही थी। अब तो सरकार चूहों के हाथ मे है जिनके राज में चीन हमारी सीमा में घुस कर 20 जवानों को मार देता है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि कोई सीमा में घुसा ही नही। 20 जवान तो अपने आप ही मर गए’
इसी तरह अलका लांबा ने भी एक ट्वीट पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कमेंट किया.
कांग्रेस अलग-अलग संगठनों के पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
भारतीय जवानों हारपरबेरिक ऑक्सीजन देकर बचाने का झूठा वीडियो वायरल
फैक्ट चेक
इस तस्वीर को कुछ की-वर्डस के साथ रिवर्स इमेज सर्च कराने पर ‘art-sheep.com’ नाम की वेबसाइट पर ये तस्वीर दिखाई देती है. साइट में इंदिरा गांधी के राजनैतिक सफर पर एक लेख है जिसमें उनकी काफी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया गया है. इस तस्वीर में दिए गए कैप्शन में लिखा है
ये पता चलने के बाद की तस्वीर साल 1971 में लेह की है कुछ और की-वर्डस की सहायता से गूगल सर्च करने पर न्यूज एजेंसी पीटीआई के आर्काइव में ये तस्वीर में मिली.
तस्वीर के विवरण में लिखा है साल 1971 में लेह में जवानों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की दुर्लभ तस्वीर
निष्कर्ष
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वायरल तस्वीर गलवान घाटी की नहीं बल्कि लेह की है. लेह और गलवान में काफी दूरी है. सड़क से करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.
दावा-गलवान में सैनिकों को संबोधित करती हुई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का तस्वीर
दावा करने वाले- कांग्रेस नेता, संगठन
सच-दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1