Home फैक्ट चेक क्या फोर्ब्स की सबसे शिक्षित नेताओं की लिस्ट में राहुल गांधी का सांतवां नंबर है ?-FACT CHECK

क्या फोर्ब्स की सबसे शिक्षित नेताओं की लिस्ट में राहुल गांधी का सांतवां नंबर है ?-FACT CHECK

0
क्या फोर्ब्स की  सबसे शिक्षित नेताओं की लिस्ट में राहुल गांधी का सांतवां नंबर है ?-FACT CHECK

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में एक पोस्ट खूब शेयर की जा रही.पोस्ट में गलत दावा किया गया है कि  फोर्ब्स की लिस्ट में राहुल गांधी को दुनिया का सांतवा सबसे ज्यादा शिक्षित नेता बताया गया है. बहुत सारे लोगों ने राहुल गांधी को बधाई है. फेसबुक यूजर गौतम नौटियाल ने राहुल की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा ‘’विश्व के सर्वाधिक शिक्षित नेता सर्वे में फोर्ब्स की सूची में श्री राहुल गांधी जी विश्व के 7 वे नंबर पर
देश का मान बढ़ाने पर राहुल गांधी जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं’’ इस पोस्ट को ऑरिजनली आप यहां देख सकते हैं.

इस पोस्ट को 5 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है. फेसबुक पर कुछ औऱ पोस्ट आप यहां भी देख सकते हैं. नीचे कुछ स्क्रीन शॉट भी हैं.

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर मनीष दोषी ने भी इस दावे को पोस्ट किया. उन्होने लिखा  ‘’विश्व सर्वाधिक शिक्षित नेता सर्वे में फोर्ब्स की सूची में राहुल गांधी जी विश्व के 7 वे नंबर पर देश का मान बढ़ाने पर #राहुल_गांधी_जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। इसलिए तो हमे गर्व है अपने नेता पर’’  

कुछ औऱ ट्विटर पोस्ट आप यहां, यहां औऱ यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

गुजरात कांग्रेस की प्रवक्ता को हाथरस की कथित फेक भाभी बताने का दावा झूठा है

फैक्ट चेक

क्या फोर्ब्स सबसे शिक्षित व्यक्तियों की लिस्ट जारी करती है?

ये जानने के लिए हम फोर्ब्स की वेबसाइट पर गए और पता लगाया कि वो कौन-कोन सी लिस्ट जारी करती है ? वेबसाइट में फोर्ब्स की उन तमाम लिस्ट के बारे में जानकारी दी गई है जिन्हे वो जारी करते हैं . लेकिन दुनिया में सबसे शिक्षित व्यक्तियों की लिस्ट हमे कहीं दिखाई नहीं दी. आप भी यहां देख सकते हैं.

हमने राहुल गांधी की शिक्षा के बारे में पता करने के लिए लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए उनके शपथपत्र को ढूढ़ा. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से उन्होने चुनाव  लड़ा था. वहां दाखिल किए गये शपथपत्र के अनुसार राहुल गांधी ने डेवलेपमेंट स्टडीज में मास्टर्स ऑफ फिलॉसफी किया है. ‘myneta’ नाम की वेबसाइट में ये जानकारी आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है

साल 2019 में वो अमेठी से भी चुनाव लड़े थे. यहां पर दाखिल किए गए शपथपत्र में भी यही जानकारी दी गई हैं. इसे आप यहां देख सकते हैं. साल 1995 में कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से उऩ्होने मास्टर्स ऑफ एमफिल किया था.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झूठा है कि फोर्ब्स की लिस्ट में राहुल गांधी दुनिया के 7वें सबसे ज्यादा पढ़े लिखे नेता है. फोर्ब्स इस तरह की कोई लिस्ट जारी नहीं करता है.

दावा- फोर्ब्स का लिस्ट के अनुसार राहुल गांधी दुनिया के सांतवे सबसे शिक्षित नेता हैं

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यीजर

सच-दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here