Indiacheck Fact check : अमेरिकी महिला के एक साथ 17 बच्चों को जन्म देने की वायरल तस्वीरें
Indiacheck Fact check : अमेरिकी महिला के एक साथ 17 बच्चों को जन्म देने की वायरल तस्वीरें

”अमेरिका की Catherine Bridges ( कैथरीन ब्रिजेस) नाम की महिला ने एक साथ 17 बच्चों को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इनमें से सभी लड़के हैं।” इस संदेश के साथ एक गर्भवती महिला की  फोटो है जिसमें उसका पेट अप्रत्याशित रुप से फूला हुआ है।  

17 बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली महिला Catherine Bridges की वायरल तस्वीर (फेसबुक)
17 बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली महिला की वायरल तस्वीर (फेसबुक)

ये फोटो दुनिया भर में वायरल हो रही है। इसके साथ एक औऱ भी फोटो है जिसमें एक पुरुष बैठा दिखाई देता है और चारो तरफ 17 बच्चे दिखाई दे रहे हैं।

Catherine Bridge holds the world's record for the most babies in a lone pregnancy by giving birth to 17 babies. 😲What would you do if such blessing of 17 boys comes your way? ❤️

Geplaatst door Onogwu Muhammed op Zondag 26 mei 2019

फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम पर भी ये फोटो इसी संदेश के साथ शेयर की जा रही है।

ये भी पढ़ें

क्या हाल ही में गिरे जामनगर-जूनागढ़ ब्रिज का उदघाटन मोदी ने किया था?


फैक्ट चेक

हमने सबसे पहले गूगल में ‘woman gives birth to 17 babies’ की वर्डस से गूगल में सर्च किया तो हमे 2014 का एक लेख मिला जिसे world news daily report नाम की वेबसाइट ने प्रकाशित किया था। इस लेख मे लिखा था कि एक अमेरिकी महिला ने 29 घंटों में 17 बच्चे पैदा करके पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। । इस महिला का नाम लेख में Catherine Bridges बताया गया है। इस लेख के साथ 17 नवजात बच्चों की फोटो थी । सभी बच्चे नीले रंग की ड्रेस पहने हुए दिखाई देते हैं।

world news daily report  की  वेबसाइट पर 17 बच्चों को जन्म देने की कहानी का स्क्रीन शॉट (2014)

world news daily report की वेबसाइट पर 17 बच्चों को जन्म देने की कहानी का स्क्रीन शॉट (2014)

इस पूरी रिपोर्ट को आप यहां पढ़ सकते हैं।वेबसाइट के दाहिने तरफ सबसे ऊपर जब हमारी नजर पड़ी तो वेबसाइट के लोगो के ठीक नीचे पंचलाइन में लिखा है ‘facts do not matter’

world news daily report का लोगो औऱ पंच लाइन
world news daily report का लोगो औऱ पंच लाइन

इसे पढ़कर हमने थोड़ी और खोजबीन की तो बिल्कुल नीचे एक डिसक्लेमर है जिसमें साफ लिखा है कि ‘इस वेबसाइट का कंटेंट व्यंग पर आधारित है औऱ इसमें प्रकाशित लेखों का तथ्यों से कोई मतलब नहीं है। लेखों में ज़िक्र किए गए चरित्रों की कल्पना की गई है हैं,भले ही वो वास्तविक लोगों पर आधारित हों, जीवित या मृत लोगों से किसी तरह की समानता सिर्फ एक चमत्कार है।’

 ये खबर 2014 से इसी वेबसाइट पर प्रकाशित होने के बाद से वायरल है। लोगों ने फिक्शन को रियल समझकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया।

2014 में युगांडा के एक टीवी चैनल की वेबसाइट का स्क्रीन शॉट

2014 में युगांडा के टीवी चैनल की वेबसाइट ने भी इसे प्रकाशित किया,जिसे आप यहां देख सकते हैं। खास बात ये है कि तस्वीर वही थी जो world news daily report ने प्रकाशित की थी। बाद में इस खबर में एक महिला की तस्वीर जोड़ दी गई और बच्चों के साथ एक पुरुष को सोफे पर बैठा देखा जा सकता है साथ बच्चे सिर्फ डायपर पहने दिखाई देते हैं।  बाद में जोड़े गए पुरुष के साथ बच्चों की फोटो का रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला कि ये व्यक्ति Robert M Biter हैं जो अमरिका में  obstetrician औऱ gynecologist हैं। और वायरल फोटो उनके फेसबुक पेज से ली गई है।

Robert M Biter के फेसबुक पेज की फोटो का स्क्रीन शॉट

Robert M Biter के फेसबुक पेज की फोटो का स्क्रीन शॉट


Robert M Biter की अपनी वेबसाइट भी है जिसमें इस तरह की औऱ भी फोटो आप देख सकते हैं। अब सारी चीजें साफ हैं। Catherine Bridges नाम की जिस महिला की अप्रत्याशित रूप से फूले हुए पेट के साथ तस्वीर वायरल है वो सही नहीं है। ये महिला कौन है इसका पता हम नहीं कर पाए हैं लेकिन इतना तय है कि एक साथ 17 बच्चों को जन्म देने की खबर झूठी है। अभी तक एक साथ सबसे ज्यादा बच्चे जन्म देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अमेरिका की Nadya Suleman (नाड्या सुलेमान ) के नाम है। 26 जनवरी 2009 को उन्होने 8 बच्चों को एक साथ कैलिफोर्निया के Bellflower के Kaiser Permanente Medical Center,में जन्म दिया था।इनमें 6 लड़के औऱ 2 लड़कियां थीं। Nadya Suleman ने In Vitro Fertilization (IVF) ट्रीटमेंट के ज़रिए इनबच्चों का गर्भधारण किया था। इस पूरी खबर को आप यहां देख सकते हैं।

इससे पहले इस खबर का फैक्ट चेक www.snopes.com कर चुका है। आप यहां इसे देख सकते हैं।


निष्कर्ष

दावा- अमेरिकी महिला ने एक साथ 17 बच्चों को जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

दावा करने वाले- फेसबुक,इंस्टाग्राम

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here