Home फैक्ट चेक बिहार में शराब माफिया और पुलिस की झड़प वाला वीडियो NDA सरकार के दौरान का है,बीजेपी का दावा गलत है-FACT CHECK

बिहार में शराब माफिया और पुलिस की झड़प वाला वीडियो NDA सरकार के दौरान का है,बीजेपी का दावा गलत है-FACT CHECK

0
बिहार में शराब माफिया और पुलिस की झड़प वाला वीडियो NDA सरकार के दौरान का है,बीजेपी का दावा गलत है-FACT CHECK

बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की पिटाई का एक वीडियो को लेकर बिहार महागठबंधन(RJD +  JDU) सरकार पर निशाना साधा है। एक मिनट के इस वीडियो में पुलिसकर्मी की पिटाई करते कुछ लोग देखे जा सकते हैं। बिहार बीजेपी ने इस वीडियो को लेकर दावा किया है कि यह वायरल वीडियो बिहार से है जहां शराब माफियाओं के होंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिसकर्मी की ही पिटाई कर दी। बीजेपी ने एक ट्वीट में इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा –“शराब माफिया ने पुलिस वालों को ही धो डाला,ये कैसा बिहार महागठबंधन की सरकार ने बना डाला?” आर्काइव 

बीजेपी ने यह ट्वीट 28 दिसंबर 2022 को किया, जो अब डिलीट किया जा चुका है जिसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है। इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर्स ने भी इसे शेयर किया। 

https://twitter.com/Mukesh__Patel/status/1608300930973437953?s=20&t=lrN4vDUZdCZDF8p17b8Sdw

फेसबुक पर वायरल वीडियो को यहांयहां और यहां देखा जा सकता है। 

सच क्या है ?

फेसबुक पर वायरल दावे को सर्च करने पर हमें इरफान अहमद TJP नामक एक फेसबुक यूजर की एक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में दो फोटो का एक कोलाज शेयर किया गया है, पहली तस्वीर में RJD तेज प्रताप यादव का एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि 6 सितंबर 2020 को तेज प्रताप यादव ने अपने इस ट्वीट में वायरल वीडियो को साझा करते हुए बिहार की तत्कालीन एनडीए सरकार पर निशाना साधा था। 

वहीं दूसरी तस्वीर में बिहार भाजपा द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट है। यूजर ने अपनी पोस्ट में वायरल वीडियो को 2020 का बताया है। यह संकेत लेते हुए हमनें ट्विटर एडवांस सर्च कर मदद से तेज प्रताप यादव के उस ट्वीट को खंगाला जिसका स्क्रीनशॉट यूजर ने शेयर किया। हमें 6 सितंबर 2020 को तेज प्रताप यादव का वह ट्वीट मिला गया जिसमें वह तत्कालीन सरकार( NDA) पर निशाना साधते हुए देखें जा सकते हैं। 

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए वन इंडिया की एक रिपोर्ट मिली जिसमें तेज प्रताप और उनके भाई तेजस्वी यादव ने एनडीए के नेतृत्व में बिहार सरकार पर निशाना साधा था। 

कुछ कीवर्ड से सर्च करने पर हमें दो साल पुराने इस वायरल वीडियो का 4:48 मिनट का फुल वर्जन The Lallantak Show पर देखने को मिला। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर रहे लोग अन्य पुलिस टीम पर पत्थर फेंक रहे हैं। इसे एक फेसबुक अकाउंट पर भी देखा जा सकता है। 

बिहार में पुलिसकर्मी और शराब माफियाओं के बीच हुई झड़प से सम्बंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें 5 सितंबर 2020 को अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक,राजधानी पटना के जनकपुर पुलिस थाना सीमा के अंतर्गत शनिवार को एक शराब माफिया गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस को चार राउंड गोली भी चलानी पड़ी। मुठभेड़ में एक युवक के पेट में गोली लगी थी। रिपोर्ट में पुलिस के साथ मारपीट की बात भी लिखी है.  
हमें इस घटना के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई का एक ट्वीट भी मिला। ट्वीट 5 सितंबर 2020 का है। 

अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट से कुछ कीवर्ड्स निकालकर यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें बिहार तक के यूट्यूब चैनल पर इस घटनाक्रम की वीडियो स्टोरी मिली जिसमें वायरल वीडियो के हिस्सो को देखा जा सकता है। वीडियो में एसएसपी पटना उपेन्द्र शर्मा की मीडिया को दी गई बाइट भी सुनी जा सकती है।


इसके अलावा Zee Bihar Jharkhand , Live Hindustan और India TV के चैनल पर भी इसे देखा जा सकता है।

निष्कर्ष

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो को 2 साल पुराना पाया है उस समय बिहार में नीतीश कुमार(JDU) और भाजपा के गठबंधन, NDA की सरकार सत्ता में थी इसलिए बिहार भाजपा के द्वारा किया गया दावा गुमराह करने वाला है.

दावा – बिहार में शराब माफियाओं ने पुलिस वालों को ही धो डाला,ये कैसा बिहार महागठबंधन की सरकार(RJD+JDU) ने बना डाला?

दावा किसने किया – बिहार बीजेपी 

सच – दावा ग़लत है, वायरल वीडियो 2 साल पुराना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here