Home फैक्ट चेक पश्चिम मिदनापुर के खेत में मिले महिला के शव के बारे गुमराह करने वाले दावे, रेप की बात गलत -FACT CHECK

पश्चिम मिदनापुर के खेत में मिले महिला के शव के बारे गुमराह करने वाले दावे, रेप की बात गलत -FACT CHECK

0
पश्चिम मिदनापुर के खेत में मिले महिला के शव के बारे गुमराह करने वाले दावे, रेप की बात गलत -FACT CHECK

हाथरस गैंगरेप कांड से उठा तूफान शांत होता दिखाई नहीं दे रहा. मुख्यमंत्री अदित्यनाथ योगी के CBI जांच के ऐलान के बाद भी हाथरस में पीड़िता के गांव में जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने समाजवादी कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी बरसाईं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर में खेत में पड़ी महिला के शव की तस्वीर हाथरस कांड से जोड़कर शेयर की जा रही हैं. दावा किया जा रहा कि महिला का रेप के बाद हत्या कर दी गई लेकिन उस पर कोई इसलिए नहीं बोल रहा कि पश्चिम बंगाल बीजेपी शासित राज्य नहीं है. फेसबुक पर इस तस्वीर के साथ एक यूजर के कैप्शन का हिन्दी अनुवाद नीचे है.

 ‘’नाम-प्रतिमा मलिक,

आयु-35 साल,

जगह-चंद्रकोना,वेस्ट मिदनापुर,

वेस्ट बंगाल,

घटना-रेप, हत्या  

लेकिन ये गैर बीजेपी शासित राज्य में हुआ.इसलिए वो ना तो बारत की बेटी है और ना ही रेप कोई बड़ी घटना. औऱ वो सभी बंगाली लोग जो देश में महिलाओं की असुरक्षा पर लंबे-लंबे लेख लिखते हैं यहां इस त्रासदी पर उन्होने अचानक फेविकोल पी लिया है. वो इतनी दूर यूपी को तो देख सकते हैं लेकिन अपने पिछवाड़े महिलाओं की दशा से उन्हे कोई मतलब नहीं है. शर्म आनी चाहिए इन राजनैतिक जानवरों और पाखंडियो को हाथरस में तो सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है, देखते हैं इस केस में क्या होता.’’

https://www.facebook.com/rajiv.dutta.37/posts/3216046201798248

कुछ और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

ट्विटर पर भी लोगों ने यही दावा किया.

ये भी पढ़िए

क्या योगी ने कहा ‘’ठाकुरों का खून गर्म होता है उनसे गलतियां हो जाती हैं’’ ?

फैक्ट चेक

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई परिणाम मिलते हैं. कुछ रीजनल चैनल और स्थानीय वेबसाइट ने बांग्ला भाषा में इस घटना को तस्वीर के साथ प्रकाशित किया है. रिपोर्ट के अनुसार महिला का शव के खेत में मिला था. लेकिन रेप का मामला नहीं है. एशिया नेट की वेबसाइट ने भी रिपोर्ट प्रकाशित की है. साथ में घटना का वीडियो भी है. रिपोर्ट में कहा गया है. महिला शादीशुदा है. पति अक्सर उससे मारपीट करता था.  पुलिस ने महिला के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. महिला के परिवार वाले भी पति पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में महिला की बहन का इंटरव्यु है जिसमे वो यही बात कह रही है. ये रिपोर्ट और वीडियो आप यहां देख सकते हैं. महिला का नाम प्रतिमा मलिक है. ये घटना वेस्ट मिदनापुर के घटल पुलिस स्टेशन की है. महिला का शव 1 अक्टूबर को खेत में मिला था.

हमने कोलकाता में पत्रकार प्रियंका दत्ता से बात की उन्होने वेस्ट मिदनापुर के घटल पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों से बात करके बताया कि ये हत्या का मामला है. आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेप की बात से पुलिस ने इंकार किया है.  

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो पश्चिम बंगाल के वेस्ट मिदनापुर की है. महिला का नाम प्रतिमा मलिक है. महिला की हत्या हुई है. पति इस मामले में आरोपी है. रेप की बात गलत है.

दावा- वेस्ट मिदनापुर में खेत में महिला की लाश मिली. महिला की रेप के बाद हत्या की गई. लेकिन बीजेपी शासित राज्या ना होने की वजह से हाथरस की तरह इस पर कोई नहीं बोलेगा

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर

सच- दावा गुमराह करने वाला है. महिला की हत्या हुपई है रेप हीं हुआ.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here