Home फैक्ट चेक कर्नाटक के कोलार में महिला के अपहरण का पुराना वीडियो यूपी का बताया जा रहा है-FACT CHECK

कर्नाटक के कोलार में महिला के अपहरण का पुराना वीडियो यूपी का बताया जा रहा है-FACT CHECK

0
कर्नाटक के कोलार में महिला के अपहरण का पुराना वीडियो यूपी का बताया जा रहा है-FACT CHECK

सोशल मीडिया पर 14 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसे यूपी के हाथरस में कथित गैंगरेप कांड से जोड़कर वायरल किया जा रहा है. वीडियो में सड़क पर दो लड़कियां पैदल जाती हुई दिखती हैं तभी एक सिल्वर कलर की इनोवा कार आकर रुकती है औऱ एक युवक उतरकर एक लड़की को उठाकर गाड़ी में डालता है, दूसरी लडकी बचाने की कोशिश करती है लेकिन कार उसे लेकर चली जाती है. ये पूरी घटना सेकेंडों मे हो जाती है. इस वीडियो को पोस्ट करके दावा किया जा रहा है ‘’योगी सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है क्यांकि बलात्कारी सभी बीजेपी सपोर्टर हैं. उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े बेटियों को उठाया जा रहा है अंधभक्त अभी भी आंखों पर पट्टी चढ़ाए हैं’’

हाल ही में यूपी के हाथरस में कथित गैंगरेप की घटना सामने आई थी जिसे लेकर अभी भी देश भर में हंगामा मचा हुआ है. इसी संदर्भ में लोग इसे वायरल कर रहे हैं.

https://twitter.com/07rashmikam/status/1312695118403702784

ट्विटर पर कुछ और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर वीडियो के साथ दावा करते हैं ‘’उत्तर प्रदेश में दिनदहाड़े बेटियों को उठाया जा रहा है!
अंधभक्त अभी भी आंखों पर पट्टी चढ़ाए हैं!’’

https://www.facebook.com/100050271653652/videos/240244784327908/

ये भी पढ़िए

बंगाल मे मिले महिला के शव को लेकर गुमराह करने वाले दावे वायरल

फैक्ट चेक

वीडियो में कुछ आवाजे भी सुनाई देती है जिसे ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि कन्नड़ भाषा में बात हो रही है. इस आधार पर कुछ की-वर्ड्स बनाकर गूगल सर्च करने पर कई रिजल्ट सामने आते हैं. रीजनल मीडिया संगठन एशियानेट की वेबसाइट पर ये वीडियो घटना की रिपोर्ट के साथ है जिसे आप यहां देख सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार 13 अगस्त 2020 को दिनदहाड़े कर्नाटक को कोलार में एक लड़की का अपहरण हो जाता है. घटना की सीसीटीवी फुटेज में वही वीडियो नजर आता है जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी इस घटना को कवर किया था. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार कोलार पुलिस अगले दिन लड़की को अपहरणकर्ताओं के कब्जे से छुड़ा लेती है. पुलिस के मुताबिक लडकी के शादी से मना करने पर तीन युवकों ने उसके अपहरण की साजिश रची थी.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो यूपी का नहीं है. ये कर्नाटक के कोलार की घटना है. इसी साल 13 अगस्त को ये घटना हुई थी.

दावा- लड़की को दिनदहाड़े अपहरण का वीडियो यूपी का है

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here