एक 15 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में भारी बारिश और तूफान के बीच एक मकान गिरता हुआ दिखाई देता है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हाल ही में पश्चिम बंगाल के दीघा जिले में आए ‘अम्फान’ तूफान के दौरान का है. वीडियो के कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है “Amphan” at Digha, West Bengal.”
इस वीडियो को लगभग तीन लाख लोग देख चुके हैं.
इसी दावे के साथ इसे ट्विटर भी शेयर किया जा रहा है. ‘द हिन्दू’ की पत्रकार निस्तुला हेबर ने भी इसे ‘अम्फान’ तूफान के दौरान का बताते हुए पोस्ट किया.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं. और पोस्ट आप यहां और यहां भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
राहुल गांधी की प्रवासी मजदूर से मुलाकात को नाटक बताने का दावा झूठा है.
20 मई को वेस्ट बंगाल में ‘अम्फान’ तूफान पश्चिम बंगाल से टकराया था. जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ. 72 लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है. दीघा में इस तूफान ने काफी तबाही मचाई है. ओडिशा में भी इसका खासा असर हुआ था.
फैक्ट चेक
इस वीडियो को हमने इन-विड टूल की मदद से की-फ्रेम्स में तोड़कर तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमे 3 मई 2019 की इकॉनामिक् टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये वीडियो दिखाई दिया. अखबार ने इस वीडियो को 3 मई को ही अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया था. उस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं. ये वायरल वीडियो से बड़ा है.
.
रिपोर्ट के अनुसार ‘फानी’ तूफान 3 मई को सुबह 8 बजे पुरी के तट से टकराया था. जबरदस्त बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवाओं से मकान तक उड़ गए थे. गांव और शहरों में भारी नुकसान हुआ था. कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई थी.
निष्कर्ष
दोनो वीडियो एक ही हैं. हमारी जांच में वायरल वीडियो बंगाल में 20 मई को आए ‘अम्फान’ तूफान का नहीं बल्कि एक साल पहले ओडिशा में आए ‘फानी’ तूफान का है.