Home Uncategorized कोलकाता में ममता की रैली की तस्वीर को सूरत में आप उम्मीदवार इटालिया के रोड शो बताई जा रही-FACT CHECK

कोलकाता में ममता की रैली की तस्वीर को सूरत में आप उम्मीदवार इटालिया के रोड शो बताई जा रही-FACT CHECK

0
कोलकाता में ममता की रैली की तस्वीर को सूरत में आप उम्मीदवार इटालिया के रोड शो बताई जा रही-FACT CHECK

गुजरात चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को लेकर एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर में लोगों का हुजूम नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये भीड़ गोपाल इटालिया के सूरत में रोड शो के दौरान की है. और इसमें पार्टी के सांसद राघव चढ्ढा भी मौजूद थे. आप समर्थक ट्विटर हैंडल काका मशिवारा ने तस्वीर के साथ दावा किया ”गोपाल इटालिया ने आज सूरत में राघव चढ्ढा के साथ भव्य रोड शो करते हुए नामांकन दाखिल किया. यह तस्वीर गुजरात की जनता का मूड साफ साफ बयां कर रही है.” आर्काइव

https://twitter.com/jaspreet0280/status/1591652675271421953

आम आदमी पार्टी समर्थक सोशल मीडिया हैंडल से इस तस्वीर को शेयर किया जा रहा है. इसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहला चरण 1 और दूसरा 5 दिसंबर को है. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.आम आदमी पार्टी ने सूरत की कटरगाम विधानसभा सीट से गोपाल इटालिया को अपना उम्मीदवार बनाया है

ये भी पढ़िए

केजरीवाल की स्कल कैप लगाए हुए वायरल फोटो सालों पुरानी है.करंसी वाले बयान के बाद की नहीं है

सच क्या है?

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ये दिखाई देती है. पेज पर 3 फोटो के कोलाज के साथ इसे पोस्ट किया गया है. कैप्शन का हिन्दी अनुवाद है ”आज ऐतिहासिक शहीद दिवस है”. और साथ में फेसबुक पेज का लिंक दिया है. 21 जुलाई 2017 को ये पोस्ट की गई है.

ममता बनर्जी के फेसबुक पेज पर वायरल तस्वीर दिखाई देती है, इसे पांच साल पहले पोस्ट किया गया था. इसे आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है.

इसी पेज पर तस्वीरों का एक कोलाज भी पोस्ट किया गया है. इसमे एक तस्वीर वही है जिसे गोपाल इटालिया के रोड शो की बताया जा रहा है. कोलाज के साथ कैपशन में लिखा है ”आज ऐतिहासिक शहीद दिवस है. 21 जुलाई 1993 को पुलिस फायरिंग में 13 निर्दोष कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी. कोलकाता में आज लाखों लोग इस विशाल रैली में शामिल हुए. इस दिन हम अपने शहीदों के बलिदान को याद करते हैं जिन्होने लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते हुए अपनी जान गंवाई”

कई मीडिया स्ंस्थानों की वेबसाइट पर भी ये तस्वीर रिपोर्ट के साथ है. रिपोर्ट के अनुसार 21 जुलाई को हर साल त्रिणमूल कांग्रेस शहीदी दिवस मनाती है. साल 1993 में यूथ कांग्रेस के 13 कार्यकर्ता इसी दिन पुलिस फायरिंग में मारे गए थे.

निष्कर्ष

वायरल तस्वीर साल  की कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली की है. गोपाल इटालिया के रोड शो से इसका कोई मतलब नहीं है.

दावा-गोपाल इटालिया की राघव चड्ढा के साथ सूरत में भव्य रोड शो की तस्वीर

दावा करने वाले-आम आदमी पार्टी समर्थक

सच- दावा गलत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here