कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप को लेकर सोशल मीडिया पर बीयर कैन को लेकर एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक व्यक्ति को कैन से पेप्सी का रैपर उतारते देखा जा सकता है। रैपर के नीचे एक बियर कंपनी का लोगो दिखता है. और सामने बहुत सारे पेप्सी के कैन रखे दिखाई देते हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि फुटबाल फैंस पेप्सी के कैन में बियर ले जा रहे है.
वायरल दावे को फेसबुक पर यहां और यहां भी देखा जा सकता है।
फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले कतर ने स्टेडियम के भीतर अल्कोहल वाली बीयर यर की बिक्री और पीने पर बैन का ऐलान कर दिया था.जिसे लेकर प्रशंसकों ने विरोध भी जताया था.
सच क्या है ?
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने वायरल वीडियो से कुछ स्क्रीनशॉट को कैप्चर किया और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें E – Z Letters नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर इसी तरह का एक वीडियो मिला। इसके नीचे एक लम्बे कैप्शन में लिखा है – “48 K beers cans disguised as Pepsi seized in Saudi Arabia…” यह वीडियो 1 दिसंबर 2015 को पोस्ट किया गया। इस वीडियो में वायरल तस्वीर के फ्रेम्स को आसानी से देखा जा सकता है। इससे हमें यह हिंट मिला कि वायरल तस्वीर पुरानी हो सकती है लेकिन हमनें पड़ताल जारी रखी।
इसके बाद हमें 12 नवम्बर 2015 को प्रकाशित BBC की एक रिपोर्ट मिली।जिसका शीर्षक है – “Police in Saudi Arabia stop smugglers with cans of beer disguised as Pepsi”(पेप्सी के कैन में बियर की स्मग्लिंग करने वालों पर सऊदी पुलिस का शिकंजा – हिन्दी अनुवाद)
बीबीसी की इस रिपोर्ट में भी लगी फीचर इमेज़ के तौर पर वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में शराब और बियर पूरी तरह से प्रतिबंधित है और पकड़े जाने पर कठोर दंड का प्रावधान है. इसलिए तस्करों ने पेप्सी और कोक के कैन में बियर बेचने का तरीका निकाला. हाल ही में पेप्सी के रैपर में बियर की 48,000 कैन सऊदी पुलिस ने सीमा पर बरामद की थी.
इस खबर के बारे में हमें सऊदी अरब के अंग्रेजी समाचार पत्र अल अरबिया इंग्लिश का एक ट्वीट भी मिला।
वायरल तस्वीर के बारे में और अधिक खोजने पर हमें एक learningenglish.voanews.com वेबसाइट पर यह तस्वीर मिली। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है – “सऊदी सीमा शुल्क अधिकारी कैन से खुले पेप्सी लेबल को काटते हैं और पाते हैं कि वे वास्तव में बीयर हैं”
रिपोर्ट के मुताबिक जब सऊदी अरब में सीमा शुल्क अधिकारियों ने शिपमेंट पर करीब से नज़र डाली, तो उन्हें बीयर मिली।अधिकारियों ने डिब्बे पर लगे पेप्सी के लेबल को फाड़ दिया । नीचे हेनेकेन बीयर के लेबल थे। वायरल तस्वीर और दावा फीफा वर्ल्ड कप को लेकर थी. दरअसल कतर में हो रहे फीफा वर्ल्डकप में स्टेडियम के भीतर शराब या बीयर पीना प्रतिबंधित है. फीफा की तरफ से इस आशय का एक बयान भी जारी किया गया जिसमे कहा गया “मेजबान देश के अधिकारियों और फीफा के बीच विचार-विमर्श के बाद, कतर के फीफा विश्व कप 2022 स्टेडियम की परिधि से बीयर के बिक्री को बंद करने का फैसला किया है. फीफा फैन फेस्टिवल, अन्य प्रशंसक स्थलों और लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर अल्कोहलिक पदार्थों की बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा”
हालांकि वीआईपी टिकट वाले लोग अपने एग्ज़िक्यिूटव बॉक्स में बैठकर मैच से पहले, मैच के दौरान और मैच के बाद शराब पी सकते हैं.
निष्कर्ष
IndiaCheck ने अपनी पड़ताल में सोशल मीडिया यूजर्स के द्वारा फीफा विश्व कप में पेप्सी के रैपर में बीयर का कैन ले जाने वाले दावे को झूठा पाया है। वायरल तस्वीर सऊदी अरब में सीमा शुल्क अधिकारियों के द्वारा की गई चेकिंग अभियान की है। जो 7 साल पुरानी है. इन तस्वीरों का कतर में हो रहे वर्ल्ड कप से कोई लेना देना नहीं है.
दावा – फीफा विश्वकप में फुटबॉल प्रशंसक पेप्सी और कोक के रैपर में बीयर के कैन ले जा रहे हैं.
दावा करने वाला – सोशल मीडिया यूजर्स
सच – दावा गलत है