राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर संकट है. ये संकट उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बगावती तेवरों को लेकर है. सचिन पायलट नाराज हैं और संकेत दे रहे हैं कि उनके साथ कुछ विधायक हैं जो पार्टी छोड़ सकते हैं. लेकिन इस बीच दावा किया गया कि सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट ने ट्वीट के जरिए अशोक गहलोत पर हमला बोला है. इस फर्जी ट्विटर अकाउंट के दावे को न्यूज एजेंसी IANS ने सबसे पहले एक रिपोर्ट के जरिए जारी किया. न्यूज एजेंसी ने लिखा “Amid political crisis in Rajasthan, Sarah Pilot, wife of Deputy Chief Minister Sachin Pilot, on Sunday, attacked Chief Minister Ashok Gehlot without taking his name. In a series of tweets tagged to Congress party, Sarah Pilot said, big magicians started sweating when we go to Delhi, apparently referring the magician to Ashok Gehlot..” – IANS. इसका हिन्दी अनुवाद है ”राजस्थान में राजनैतिक संकट के बीच पमुख्यमंत्री सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बिना नाम लिए हमला किया. कांग्रेस पार्टी को टैग करते हुए सारा पायलट ने कई ट्वीट किए जिसमें उन्होने कहा बड़े जादूगरों को पसीना आने लगता है जब हम दिल्ली जाते हैं.” यहां जादूगर शब्द का प्रयोग अशोक गहलोत के लिए किया गया है. इस रिपोर्ट को कई मीडिया संस्थानों ने प्रकाशित किया. न्यूज चैनल न्यूज नेशन की वेबसाइट ने भी इसे प्रकाशित किया. इसका आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते है. न्यूज नेशन ने IANS कोट ना करके सीधे फेक अकाउंट से किए गए ट्वीट के हवाले से इसे प्रकाशित किया.

न्यूज 18 ने भी इस रिपोर्ट को ट्वीट किया. आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं.

newsd.in नामकी वेबसाइट ने IANS की रिपोर्ट प्रकाशित की. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते हैं.

कुछ अन्य मीडिया संस्थानों की ये रिपोर्ट आप यहां भी देख सकते हैं.सारा पायलट के फेक अकाउंट से किए गये  ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं.

इस अकाउंट से किया गया एक औऱ ट्वीट आप यहां देख सकते हैं.हम आपको बता दें कि सारा पायलट नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला की बहन और फारूक अबदुल्ला की बेटी हैं. सचिन पायलट उनके पति हैं.

ये भी पढ़िये

अमिताभ बच्चन का पुराना वीडियो संदेश अभी का बताकर किया गया वायरल

फैक्ट चेक

सबसे पहले हमने ट्विटर पर बने सारा पायलट के अकाउंट को चेक किया.

23 हजार से ज्यादा फॉलोवर होने के बावजूद ये अकाउंट वेरिफाइड नहीं है जबकि किसी भी सार्वजनिक हस्ती का अकाउंट वेरिफाइड होता है. ट्विटर बॉयो में कई गलतियां पाईं गई. जिससे पता चलता है कि ये सारा पायलट का अकाउंट नहीं हो सकता है. अंग्रेजी में लिखे उनके नाम की स्पेलिंग ‘SARAH’ लिखी हुई है जबकि वो SARA लिखती हैं. ‘BRANDS AMBASSADOR’, ‘KASMIR’, ‘RAJSTHAN’, ‘POLTICS’ की भी स्पेलिंग गलत लिखी हुई है.

सारा पायलट के भाई उमर अबदुल्ला ने भी साल 2015 में किए एक ट्वीट में अपनी बहन का जिक्र करते हुए उनके नाम की स्पेलिंग ‘SARA’  लिखी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने एक रिपोर्ट की हेडलाइन में भी इसी स्पेलिंग का प्रयोग किया है.

doesfollow.com नाम के एक ट्विटर एनालिटिक्स एप की सहायता से हमने पता लगाया कि ना तो तो उमर अबदुल्ला सारा पायलट को फॉलो करते हैं और ना ही सचिन पायलट.हमारी जांच में सारा पायलट का ट्विटर पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है.   

निष्कर्ष

सारा पायलट के नाम से ट्विटर अकाउंट फर्जी है. उनका कोई भी आधिकारिक अकाउंट ट्विटर पर नहीं है.

दावा- सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट ने ट्वीट करके अशोक गहलोत पर हमला बोला

दावा करने वाले- न्यूज एजेंसी IANS,कई मीडिया संस्थान

दसच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here