Home फैक्ट चेक सुशांत सिंह की मौत पर राहुल गांंधी ने शोक संदेश में क्रिकेटर नहीं लिखा,फेक ट्वीट वायरल

सुशांत सिंह की मौत पर राहुल गांंधी ने शोक संदेश में क्रिकेटर नहीं लिखा,फेक ट्वीट वायरल

0
सुशांत सिंह की मौत पर राहुल गांंधी ने शोक संदेश में क्रिकेटर नहीं लिखा,फेक ट्वीट वायरल

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीन शॉट जबरदस्त वायरल है.वायरल स्क्रीन शॉट में राहुल गांधी ने सुशांत सिंह की मौत पर श्रद्धांजलि दी है, जिसमें हिन्दी अनुवाद है ‘मुझे सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दुख है. एक युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर बहुत जल्द चला गया. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्र और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं.’ स्क्रीन शॉट में अभिनेता की जगह क्रिकेटर लिखा है जिसे लेकर लोग राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैं.

करुणा गोपाल की ट्विटर प्रोफाइल के अनुसार बीजेपी नेशनल मेनिफेस्टो सब कमेटी की सदस्य हैं. हालांकि बाद में उन्होने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है.इसी तरह कुछ और लोगों ने भी इस स्क्रीन शॉट के साथ ट्वीट किया है जिसे आप यहां और यहां देख सकते हैं.

फेसबुक पर भी ये स्क्रीन शॉट वायरल है.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1651093978388492&set=a.110624595768779&type=3&theater

ये भी पढ़िए

कोयंबटूर के रेस्त्रां में हिन्दुओं को नपुंसकता की दवाई मिलाकर बिरयानी परोसने का झूठा दावा फिर वायरल

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. राहुल गांधी ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया था.

फैक्ट चेक

14 जून को राहुल गांधी के ट्विटर टाइम लाइन पर हमे सुशांत सिंह की मौत पर उनका शोक संदेश मिला. इस ट्वीट में उन्होने क्रिकेटर नहीं बल्कि एक्टर लिखा है.

नीचे वायरल स्क्रीन शॉट और ऑरिजनल ट्वीट के स्क्रीन शॉट की तुलना आप देख सकते हैं.

दोनो ही ट्वीट 14 जून को शाम 7 बजकर 31 मिनट पर किया गए हैं. एक संभावना ये भी हो सकती है कि ट्वीट करने के बाद उसे डिलीट कर दिया गया हो. अगर आप गौर से देखेंगे तो वायरल स्क्रीन शॉट में ‘Cricketer’ में ‘C’ अक्षर का फोंट ऑरिजनल ट्वीट में जहां ‘c’ लिखा है उससे फर्क है. यहां ‘c’ कैपिटल लेटर में लिखा है जबकि ये स्मॉल लेटर में होना चाहिए. इससे साफ है कि ऑरिजनल ट्वीट में शब्दों का हेरफेर करके इसे जानबूझकर राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए बनाया गया है. इससे पहले भी राहुल गाधी की वीडियो क्लिप को कांटछाटकर उनके बारे में अक्सर झूठ फैलाया जाता रहा है.

निष्कर्ष

सुशांत सिंह की मौत पर राहुल गांधी के ट्वीट किए गए शोक संदेश में शब्दों का हेरफेर किया गया है. उन्होने क्रिकेटर शब्द अपने ट्वीट में नहीं लिखा है. इसे बाद में एडिट करके जोड़ा गया है.

दावा- राहुल गांधी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर लिखे शोक संदेश में एक्टर की जगह क्रिकेटर लिखा

दावा करने वाले-सोशल मडिया यूज़र

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here