जबरदस्त हिंसा वाले एक वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि अजमल खान नामके व्यक्ति मे हिन्दू लड़की से शादी ना होने पर पूरे परिवार की हत्या कर दी. वीडियो में एक महिला औऱ दो बच्चे जमीन पर पड़े हुए दिखाई देते हैं. सभी खून से सने हुए हैं. ट्विटर यूजर किरन सिन्हा इस वीडियो के साथ लिखती हैं , “राजस्थान मे एक मुस्लिम हुआ बेकाबू अजमल खान को एक हिन्दु परिवार की लड़की पसंद आ गई और वो शादी करने के लिए पहुचा उसके घर रिश्ता ले केफिर लड़की के बाप ने उसे धमका के भगा दिया उसके बाद अजमल ने परिवार के साथ क्या किया देखे आप सभी” इनका आर्काइवड ट्वीट आप यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट है. वीडियो परेशान करने वाला है इसलिए हम उसे नहीं दिखा रहे हैं.
इसी तरह एक और ट्वीट आप यहां देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
बांग्लादेश के रिफ्यूजी कैंप की तस्वीर यूपी की जनसंख्या नीति से जोड़कर वायरल
सच क्या है ?
कुछ की वर्ड्स के जरिए गूगल में खोजने पर कई मीडिया रिपोर्टस और वीडियोज नजर आते है. वीडियो हम यहां नहीं दिखा रहे हैं लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना हाल की ही है. अजमेर के खरवा गांव के निवासी अजीत ने अपनी दो बेटियों और पत्नी पर हमला किया और खुद को भी घायल कर लिया. घटना में दोनों बच्चियों की मौत हो गई. इनमें से एक की उम्र 7 साल औऱ दूसरी की उम्र 5 साल है. टाइम्स ऑफ इंडिया और दैनिक जागरण की रिपोर्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं.
अजमेर पुलिस ने भी इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी है.
इंडिया चेक ने भी संबधित थाने से बात की तो पता चला कि अजीत और कविता का विवाह 10 साल पहले हुआ था. अजीत राजस्थान के मेरवा समुदाय से है जिसमें हिन्दू और मुस्लिम दोनो धर्म को मानने वाले हैं. कविता हिन्दू है. वो काफी दिनों से बीमार थी औऱ बिस्तर पर थी. अजीत बेरोजगार था और आए दिन घर में लड़ाई होती रहती थी. घटना 14 जुलाई की है. पुलिस के अनुसार इसमे किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल नहीं है. ये पूरी तरह घरेलू हिंसा का मामला है.
निष्कर्ष
वायरल वीडियो गलत संदर्भ मे वायरल किया जा रहा है. हमारी जांच में ये बात साबित होती है कि ये पूरा किस्सा घरेलू हिंसा का है. वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है
दावा-अजमेर में अजमल खान ने हिन्दू लड़की से शादी ना होने पर पूरे परिवार का कत्ल कर दिया
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है