Home फैक्ट चेक जी नहीं, पीएम मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को झुककर अभिवादन नहीं कर रहे हैं

जी नहीं, पीएम मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को झुककर अभिवादन नहीं कर रहे हैं

0
जी नहीं, पीएम मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को झुककर अभिवादन नहीं कर रहे हैं
पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

भाईओ यह महिला उद्योगपति अडानी की पत्नी है जो इंसान झुका हुआ है वो हमारे देश का PM है।
कम से कम पद का मान तो रखा होता।
गिर ही जा ना पैरों पर

इस संदेश के साथ सोशल मीडिया पर पीएम मोदी एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर में मोदी एक महिला को काफी झुककर अभिवादन कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है ये महिला उद्योगपति अडानी की पत्नी हैं.

https://www.facebook.com/114924859900330/photos/a.114933129899503/139819700744179/?type=3&theater

ऐसे ही संदेश के साथ फेसबुक पर लोग ये तस्वीर शेयर कर रहे हैं. आप इसे यहां और यहां भी देख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल पीएम मोदी की तस्वीर (स्क्रीन शॉट)
सोशल मीडिया पर वायरल पीएम मोदी की तस्वीर (स्क्रीन शॉट)

ट्विटर पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर तस्वीर के साथ कैप्शन लगभग ऐसे ही है.

https://twitter.com/madhulikaji/status/1184151735775838209

सर्च के दौरान 27 नवंबर 2015 को इसी संदेश के साथ हमे एक तस्वीर मिली.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1527020724286028&set=a.1400875566900545&type=3&theater

यानि ये तस्वीर हाल फिलहाल की नही है.

इसे भी पढ़िए

24 घंटे में नही 2 महीने बनी जापान का नेशनल हाईवे की सड़क

फैक्ट चेक

क्या  मोदी अडानी की पत्नी से झुककर अभिवादन कर रहे हैं ?

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे कई ट्वीट मिले जिससे पता चला कि ये तस्वीर पीएम मोदी की कर्नाटक यात्रा की है. सितंबर 2014 में वो तुमकुर के फूडपार्क का उद्घाटन करने कर्नाटक गए थे. इस दौरान उन्होने 24 सितंबर 2014 को तुमकुर की मेयर गीता रुद्रेश से मुलाकात की थी. तस्वीर में मोदी गीता रुद्रेश का झुककर अभिवादन कर रहे हैं. ये महिला उद्योगपति अडानी की पत्नी नहीं हैंं.

इसके अलावा reditt.com पर इस तस्वीर को 2014 में पोस्ट किया गया है. जिसका कैप्शन भी यही बताता है कि मोदी गीता रुद्रेश का अभिवादन कर रहे हैं.

निष्कर्ष

पीएम मोदी की ये तस्वीर इसी संदेश के साथ पिछले 5 सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को झुककर अभिवादन नहीं कर रहे हैं .ये पूरी तरह अफवाह है. तस्वीर में जो महिला हैं वो उस समय की कर्नाटक के तुमकुर की मेयर गीता रुद्रेश हैं.

दावा- मोदी उद्योगपति अडानी की पत्नी को काफी झुककर अभिवादन कर रहे हैं

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच- ये दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here