अमित शाह को COVID-19 संक्रमण नहीं है, वायरल तस्वीर झूठी है : FACT CHECK

ब्रेकिंग न्यूज मीम जनरेटर से वायरल तस्वीर को बनाया गया है

0
375

आजतक टीवी चैनल के स्क्रीन शॉट पर अमित शाह की तस्वीर और नीचे ब्रेकिंग न्यूज की पट्टी पर गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस के चपेट में आने का दावा वायरल हो रहा है. तस्वीर में दावा किया जा रहा है ‘अमित शाह कोरोना की चपेट में,पिछले हफ्ते इटली घूमने गए थे, वापस आने पर जांच नहीं करवाई, जिससे संक्रमण और ज़्यादा फैल गया.’ कुछ पोस्ट में दो तस्वीरों का कोलाज है.

फेसबुक पर भी ये तस्वीर वायरल है.

आज तक न्यूज़ चैनल के ब्रेकिंग न्यूज़ के अनुसारहिंदुस्तान के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना वायरस की चपेट में, सभी देशवासियों से खुसूसी दुआ की अपील की जाती है

Geplaatst door Sadique Siddiqi Qasmi op Donderdag 26 maart 2020

कुछ लोगों ने तस्वीर पोस्ट करके ये पूछा है कि सच क्या है ?

ये भी पढ़ें

ब्राजील के राष्ट्रपति की रोती हुए तस्वीर को इटली के प्रधानमंत्री की बताकर वायरल

फैक्ट चेक

ये दावा झूठा है. आजतक ने ये खबर नहीं दिखाई. हमारी जांच में ये पता चला कि कि इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनमें ब्रेकिंग न्यूज के टेंपलट के जरिए कोई भी इस तरह का ग्राफिक्स बना सकता हैं. इसे ब्रेकिंग न्यूज मीम जनरेटर कहते हैं. ऐसा ही एक टेंपलेंट आप नीचे देख सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज बनाने के लिए टेंपलेट की स्क्रीन शॉट  ( सौजन्य-breakyourownnews.com)
ब्रेकिंग न्यूज बनाने के लिए टेंपलेट की स्क्रीन शॉट ( सौजन्य-breakyourownnews.com)

इस टेंपलेंट में आप कोई भी तस्वीर डाल सकते हैं. और ब्रेकिंग न्यूज लिख सकते हैं. आमित शाह ने आज ही कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की तैयारियों के कई ट्वीट किए.

इससे पहले 25 मार्च को कैबिनेट बैठक में भी वो मौजूद थे. इस बैठक में पीएम सहित सभी मंत्रियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो किया गया था.

निष्कर्ष

ये दावा झूठा है. अमित शाह कोरोना से संक्रमित नहीं हैं. सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीन शाट को ब्रेकिंग न्यूज मीम जनरेटर से बनाया गया है.

दावा- अमित शाह कोरोना की चपेट में

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच- दावा झूठा है