कंगना रनौत आजकल अपने बयानों के लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. कभी सुशांत सिंह की मौत पर दिए बयान से तो कभी आमिर खान पर दिए उनके बयान वायरल हैं . हाल ही में कंगना ने आमिर खान का एक फर्जी इंटरव्यू शेयर करते हुए उन पर हमला किया. कंगना ने इस फेक इंटरव्यू के हवाले से दावा किया कि आमिर खान कट्टरपंथी हैं. उन्होने अपने ट्वीट में कहा “@aamir_khan आप तो सबसे ज़्यादा टॉलरंट थे आप कबसे हिंदूइज़म के लिये इंटॉलरंट हो गए? हिंदू माताओं की संतानें जिनकी रागों में श्री कृशन और श्री राम का खून बह रहा है,सनातन धर्म, भारतीय शभ्यता, यहाँ की संस्कृति जिनकी धरोहर है, वो सिर्फ़ और सिर्फ़ इस्लाम को फ़ॉलो करेंगे, ऐसा क्यूँ?,”
कंगना ने जो इंटरव्यू शेयर किया वो ‘Tanqeed.com’ नामकी एक वेबसाइट का है. इंटरव्यू में कथित रूप से आमिर के हवाले से कहा गया है ‘’मेरी पत्नी हिन्दू है वो भले ही इस्लाम ना फॉलो करे लेकिन मेरे बच्चे तो इस्लाम धर्म ही मानेंगे ‘’
कंगना के आमिर पर इस बयान को कई अखबारों ने प्रकाशित किया. और साथ में हवाला दिया इस इंटरव्यू का. नवभारत टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा ‘कंगना रनौत की टीम ने ट्विटर हैंडल पर आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया। इसमें आमिर खान ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हुए कहा था कि उनके बच्चे हिंदू होने के बावजूद सिर्फ इस्लाम का पालन करेंगे। कंगना रनौत की टीम ने इंटरव्यू लिंक शेयर कर आमिर खान की धर्मनिरपेक्षता पर सवाल उठाया।‘ अखबार ने इस फेक इंटरव्यू की विश्वसनीयता के बारे अपनी रिपोर्ट में कुछ नहीं कहा. पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
तारिक फतेह ने भी ये इंटरव्यू शेयर करते हुए आमिर के ऊपर हमला किया. और जो दावा कंगना रनौत कर रही हैं वो उन्होने भी किया.
ये भी पढ़िए
क्या सुप्रीम कोर्ट ने अपना ध्येय वाक्य बदल दिया है ?
आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान हाल ही में तुर्की गए थे. और वहां उन्होने तुर्की की प्रथम महिला से मुलाकात की थी. भारत और तुर्की के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं. कश्मीर मामले में तुर्की का पाकिस्तान का समर्थन के बाद से दोनों देशों के संबधों में तल्खी आ गई है. आमिर इस यात्रा को लेकर विवादों में हैं. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. इसी के बाद से आमिर पर हमले तेज हो गए हैं. कंगना का ये ट्वीट भी इसी के बाद आया है.
फैक्ट चेक
कंगना ने जिस आर्टिकल के हवाले से आमिर पर कट्टरपंथी होने के आरोप लगाए वो गूगल सर्च के जरिए खोजने पर एक वेबसाइट पर मिला. वेबसाइट का नाम ‘Tanqeed.com है. ये लेख साल 2012 में प्रकाशित हुआ था. लेख आमिर खान को कथित तौर पर कोट करते हुए कहा गया ‘मेरा नजरिया इस बारे में बिल्कुल साफ है कि मेरे बच्चे इस्लाम धर्म का ही अनुसरण करेंगे.’
खोज के दौरान हमें हिन्दुस्तान टाइम्स का एक आर्टिकल मिला जिसमें इस इंटरव्यू को फेक बताया गया. अखबार ने आमिर के इंडिया टीवी पर साल 2016 में एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि आमिर नें खुद इसे फेक बताया था. आमिर ने इंटरव्यू में कहा था ‘’मैं काफी दिनों से देख रहा हूं कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है. लोगों को मेरे खिलाफ भड़काया जा रहा है. एक झूठा इंटरव्यू मेरे खिलाफ प्रचारित किया जा रहा है जिसमें मेरी तरफ से कहा गया कि मैने कहा मैं मुस्लिम हूं इसलिए मेरे बच्चे भी मुस्लिम होंगे. मेरी पत्नी हिन्दू हैं तो क्या हुआ ‘’अखबार ने ये लिखा कि आमिर खान ने इस संबंध में एक FIR भी दर्ज कराई थी. ये पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
नीचे आप इंडिया टीवी पर आमिर खान का इंटरव्यू भी देख सकते हैं. जिसमें उन्होने इस इंटरव्यू को फेक बताया था.
कंगना रनौत ने फेक आर्टिकल को शेयर करते हुए 17 अगस्त को आमिर खान पर आरोप लगाए थे. लेकिन अभी तक उन्होने अपना ट्वीट डिलीट नहीं किया है.
निष्कर्ष
कंगना रनौत ने आमिर खान का फेक इंटरव्यू शेयर करके उनपर कट्टरवादी होने का आरोप लगाया. आमिर ने कभी नहीं कहा कि वो मुसलमान हैं इसलिए उनके बच्चे भी इस्लाम धर्म का अनसरण करेंगे. भले ही उनकी पत्नी हिन्दू हैं.
दावा- आमिर खान कट्टरवादी हैं. उनकी पत्नी हिन्दू हैं लेकिन वो कहते हैं उनके बच्चे इस्लाम को ही मानेंगे
दावा करने वाले-कंगना रनौत
सच-कंगना रनौत का दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1