पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. मनमोहन सिंह का जन्मदिन 26 सितंबर को मनाया जाता है. वीडियो में राहुल गांधी मनमोहन सिंह का हाथ पकड़कर केक काट रहे हैं. दावा किया जा रहा है ”राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन का केक भी नहीं काटने दे रहे हैं, तो सोचिए 10 साल उन्होने सरकार कैसे चलाई होगी.” ट्विटर यूज़र रिषी बागरी के हवाले से ये वीडियो लेखिका और बीजेपी समर्थक शेफाली वैद्या ने पोस्ट किया है.
वैद्या के ट्वीट किए गए वीडियो को अब तक 2.7 हज़ार बार रिट्वीट किया जा चुका है औऱ 9.7 हज़ार बार पसंद किया जा चुका है औऱ 1 लाख 22 हज़ार लोग देख चुके हैं. इसके अलावा माधव शर्मा के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी ये वीडियो पोस्ट किया गया
रिषी बागरी का ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
फैक्ट चेक
कब का है ये वीडियो ?
वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़कर जब हमने इसका रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला कि ये वीडियो मनमोहन सिंह के जन्मदिन के मौके का नहीं है. 27 दिसंबर 2018 को पार्टी के फाउंडेशन डे के मौके का ये वीडियो है. कई अखबारों ने इसे कवर भी किया था. नीचे आप इंडियन एक्सप्रेस अखबार की वेबसाइट पर इस तस्वीर को देख सकते हैं.
कांग्रेस ने इस फंक्शन को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया था.
निष्कर्ष
ये वीडियो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जन्मदिन के मौके का नहीं है.
दावा- राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह को जन्मदिन का केक भी नहीं काटने दिया
दावा करने वाले- शेफाली वैद्या, रिषी बागरी, माधव शर्मा औऱ अन्य सोशल मीडिया यूजर्स
सच- दावा गलत है, ये मनमोहन सिंह का जन्मदिन का मौका नहीं बल्कि पार्टी के फाउंडेशन डे का मौका है. औऱ इसे 27 दिसंबर 2018 को शूट किया गया है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1