Home फैक्ट चेक जी नहीं, कनिका कपूर के साथ मोदी की वायरल तस्वीर अभी की नहीं 18 महीने पुरानी है

जी नहीं, कनिका कपूर के साथ मोदी की वायरल तस्वीर अभी की नहीं 18 महीने पुरानी है

0
जी नहीं, कनिका कपूर के साथ मोदी की वायरल तस्वीर अभी की नहीं 18 महीने पुरानी है

सिंगर कनिका कपूर के साथ पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर कनिका के हाल ही में लंदन से लौटने के बाद की है. गौरतलब है कि कनिका कोरोना से पीड़ित हैं. उनके ऊपर आरोप है कि संक्रमित होने के बावजूद वो लखनऊ में कई पार्टियों में शामिल हुईं जिसमें वसुंधरा राजे, दुष्यंत, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री समेत कई राजनेता और नौकरशाह भी मौजूद थे.

https://www.facebook.com/deepaksehgalji/posts/2785815224807770

कई लोगों ने इस तस्वीर को लेकर सीधे तो ये नहीं कहा कि ये तस्वीर कनिका के संक्रमित होने के बाद की है लेकिन पीएम मोदी पर निशाना जरूर साधा.

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10221838425376016&set=a.4492703161874&type=3

ट्विटर पर भी ऐसे ही कैप्शन के साथ इसे शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए

कोरोना पर मलेशिया सरकार की गाइडलाइन्स को भारत की बताकर वायरल

फैक्ट चेक

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर सारी सच्चाई सामने आ जाती है. दरअसल ये तस्वीर 18 महीने पुरानी है जिसे कनिका ने कउद ट्विटर पर पोस्ट किया था.ये ट्वीट 18 सितंबर 2018 का है. तस्वीर के साथ नहोने कैप्शन लिखा है “Happy birthday @narendramodi Ji “.  आपको बता दें कि मोदी का जन्म दिन 17 सितंबर को होता है यानि एक दिन बाद कनिका ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए पीएम को बधाई थी.

निष्कर्ष

पीएम मोदी के साथ कनिका कपूर की तस्वीर हाल की नहीं है.

दावा- कोरोना से संक्रमित होने के बाद कनिका की मोदी के साथ तस्वीर

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र सच-दावा गलत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here