Home फैक्ट चेक रतन टाटा के नाम से कोरोना पर वायरल मोटिवेशनल संदेश फेक है

रतन टाटा के नाम से कोरोना पर वायरल मोटिवेशनल संदेश फेक है

0
रतन टाटा के नाम से कोरोना पर वायरल मोटिवेशनल संदेश फेक है

रतन टाटा के नाम से एक फेक मोटीवेशनल संदेश वायरल हो रहा है जिसमें वो कोरोना संकट को देखते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था की बात कर रहे हैं. संदेश में वो कहते हैं “विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. मैं इन लोगों को नहीं जानता लेकिन कहना चाहूंगा कि कि इन्हे मानवीय कोशिश और लगन के बारे पता नहीं है. यदि इन पर विश्वास करते तो दूसरे विश्व युद्ध के बाद बर्बाद हो चुके जापान का कोई आस्तित्व ना होता. इजरायल का दुनिया में नामोनिशान ना होता. भारत 1983 में वर्ल्ड कप ना जीत पाता. मुझे संदेह नहीं है कि हम सब मिलकर कोरोना को हरा देंगे. और देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर छलांग लगाएगी” बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर पुलिस अधिकारी तक इस फेक मेसेज के बहकावे में आ गए. हैदराबाद के पुलिस कमिशनर तक इस फेक मोटीवेशनल संदेश के चक्कर में पड़ गए

हालांकि उन्होने बाद में इस पोस्ट को अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया. फिल्म स्टार अर्शद वारसी ने भी वायरल मोटीवेशनल संदेश को पोस्ट किया

ये भी पढ़िए

मध्यप्रदेश की वंदना तिवारी की मौत कम्यूनल एंगल से की गई वायरल

फैक्टचेक

वायरल मोटीवेशनल मैसेज के बारे में खुद रतन टाटा ने नाराजगी जताई है. उन्होने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा ”ना तो ये बातें मैने कही और ना ही लिखी हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर प्रसारित की जा रही बातों की सत्यता का पता लगाएं.यदि मुझे कुछ कहना होता है तो मैं अपने आधिकारिक चैनल पर कहूंगा. उम्मीद है कि आप सुरक्षित होंगे और अपना ध्यान रखिए.”

https://twitter.com/RNTata2000/status/1248850442030907398

निष्कर्ष

रतन टाटा के नाम से प्रसारित संदेश उन्होने नहीं लिखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here