Home फैक्ट चेक FACT CHECK: होली के मौके पर छेड़छाड़ और अश्लीलता के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

FACT CHECK: होली के मौके पर छेड़छाड़ और अश्लीलता के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0
FACT CHECK: होली के मौके पर छेड़छाड़ और अश्लीलता के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

8 मार्च को देशभर में होली धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो इस साल होली के त्योहार के दिन के हैं.

दावा 1. एक वीडियो जिसमें एक शख्स को युवती के साथ अश्लील तरीके से होली खेलते हुए देखा जा सकता है, को इस वर्ष खेली गई होली के सन्दर्भ में शेयर करते हुए एक ट्विटर यूज़र ने  कैप्शन में लिखा – “होली के नाम पर छेड़खानी और यौन उत्पीडऩ…

 #InternationalWomensDay #HappyHoli #WomensDay #HappyWomensDay2023 #HappyHoli2023″ 

https://twitter.com/HateDetectors/status/1633487024778018819?t=LKF87fcoiGkqrsPYjcOEkA&s=19

दावा 2. फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने एक युवती का वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह होली खेलने के दौरान अपने फोन से वीडियो बना रही है और कुछ युवक जबरन उसे कलर लगाते हैं। वीडियो के अंत में युवती होली खेलने के अपने अनुभव को शेयर करती हुई देखी जा सकती है। कापड़ी वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखते हैं – “होली के नाम पर कितना शर्मनाक और घिनौना हुड़दंग होता है – इस विदेशी महिला का अनुभव सुनिए”। आर्काइव

दावा 3.  वायरल वीडियो में एक सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ते हुए ऑटो पर कुछ लोगों के द्वारा गुब्बारा मारते हुए देखा जा सकता है। एक ट्विटर यूज़र ने वीडियो को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा -“छेड़खानी के अलावा ये हमला भी करते हैं और लोगों की जान को भी खतरे में डालते हैं” आर्काइव 

https://twitter.com/RaysTweetsss/status/1633487788254322688?t=Dxf6dMI_hcTHdYBwJkC9wQ&s=19

होली के वीडिय़ो का सच क्या है ?

हमनें बारी-बारी से हर वीडियो के दावे की जांच की।

​वीडियो 1. वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीन फ्रेम्स को रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर Amit Mishra  नाम के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो देखने को मिला। वीडियो 5 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था। 

वीडियो 2. कुछ लोगों ने ट्वीट के कमेंट में बताया कि वायरल वीडियो 2 साल पुराना है। इसके साथ ही वीडियो वाराणसी का बताया गया यह संकेत लेकर हमनें कुछ कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर सर्च किया‌ तो Under The Same Skye नामक चैनल पर 20 सितंबर 2020 को अपलोड 7:55 मिनट का यह वीडियो मिला। ओरिजनल वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्सो को देखा जा सकता है। हालांकि विनोद कापड़ी ने भी एक और ट्वीट में लिखा कि वीडियो 2 साल पुराना भले ही हो लेकिन गलत तो हुआ ही था.

वीडियो 3.  वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने कुछ कीफ्रेम्स को गूगल इमेजेज पर सर्च किया। इस दौरान 20 मार्च 2022 को वायरल वीडियो के फ्रेम्स दर्शाती हुई  न्यूज़ 18आजतकटाइम्स नाउ और ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं। इनके मुताबिक “यह घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे की है। जहां पिछले साल (20 मार्च 2022) को होली खेलते वक्त कुछ युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा तेज रफ्तार ऑटो पर मारा, जिसकी वजह से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था”। वायरल वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा भी ट्वीट किया गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल ये सभी वीडियो पुराने हैं. इस साल के होली के त्योहार के नहीं हैं. इन्हे इस बार का बताना लोगों को गुमराह करना है. त्योहार के मौके पर माहौल खऱाब करना है हालांकि इस बार भी होली के मौके पर कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जो शर्मशार करने वाली थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here