सेना का जवान बताकर खालिस्तान की मांग करने वाले सिख के वायरल वीडियो का फैक्ट चेक

भारतीय सेना ने इस व्यक्ति को जालसाज़ बताया है

1
520
Indiacheck fact check :सेना का जवान बताकर खालिस्तान की मांग करने वाले सिख के वायरल वीडियो का फैक्ट चेक
Indiacheck fact check :सेना की वर्दी पहने खालिस्तान की डिमांड करने वाले सिख का फैक्ट चेक

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सेना की वर्दी पहने हुए एक सिख खालिस्तान की मांग करता हुआ दिखाई दे रहा है. वो खुद को भारतीय सेना का जवान बताता है. औऱ खुद का नाम सतवीर सिंह बता रहा है. हाल ही में दिल्ली के मुखर्जीनगर में सिख टैंपो चालक औऱ पुलिस के बीच हुई मारपीट का ज़िक्र करते हुए सिखों पर अत्याचार की बात करता है.

खालिस्तान की मांग करने वाले सेना की वर्दी में सिख के वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट
खालिस्तान की मांग करने वाले सेना की वर्दी में सिख के वायरल वीडियो की तस्वीर

कार में बनाए गए इस वीडियो में ये व्यक्ति कहता है कि सिखों की सुरक्षा खतरे में है. वो आगे कहता है कि सिखों की धार्मिक भावनाओं पर हमले हो रहे हैं.31 मिनट के इस वीडियो में वो सिखों के भारत की आज़ादी में योगदान को याद दिलाता है औऱ ये भी कहता है कि अब भारत में वो सुरक्षित नहीं हैं. इस पूरे वीडियो को आप यहां देख सकते हैं.

19 जून को सबसे पहले इसे अपलोड किया गया । फेसबुक और यूट्यूब पर इसे शेयर किया गया। इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद भारतीय सेना के एडिशनल डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन यानि ADGPI ने ट्वीट करते हुए साफ किया कि इस व्यक्ति का भारतीय सेना से कोई लेना देना नहीं है। ये कोई बहुरुपिया हो सकता है.

ये भी पढ़ें

क्या अमेरिका की एक महिला ने 17 बच्चों को एख साथ जन्म देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया?

भारतीय सेना इससे पहले भी सेना की वर्दी को लेकर ये अपील कर चुकी है कि सेना की वर्दी को लोगों को बेचना गैरकानूनी है जिनको इसे पहनने की अनुमति नहीं है. हम INDIA CHECK की तरफ से भी अपील करते हैं कि सेना से जुड़ी किसी भी चीज़ का इस्तेमाल गलत कामों के लिए ना करें. और केवल उन्ही चीजों को प्रचारित औऱ प्रसारित करें जो सेना के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जाते हैं.सेना के नाम पर ऐसे कई फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल हैं जो अधिकृत नहीं हैं और उनमें पहले भी कई बार फेक न्यूज़ पोस्ट की जाती रही है. ऐसे पेजों की पोस्ट शेयर करने से बचें.