‘’मुख्यमंत्री मोदी की योजना ,पीएम मोदी द्धारा उदघाटन किया गया जामनगर-जूनागढ़ हाईवे ब्रिज 3 महीने में ही धाराशाही हो गया’’ इस कैप्शन के साथ गिरे हुए पुल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल औऱ फेसबुक पेज ने इसे पोस्ट किया है।

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां और यहां देख सकते हैं। मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो रही है। एक यूजर ने गुजरात मॉडल के हैशटैग के साथ इस फोटो को ट्वीट किया औऱ लिखा मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड जिसके लिए लोगों ने वोट किया
ये भी पढ़ें
क्या पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत के साथ मैच के कुछ घंटे पहले हुक्का बार में बैठे थे?
फैक्ट चेक
इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर जो परिणाम आए उनसे पता चला कि ये हाल ही में जामनगर-जूनागढ़ ब्रिज गिर गया था। इस बारे कुछ स्थानीय अखबारों,वेबसाइट, टीवी चैनलों ने इस घटना को रिपोर्ट भी किया था।
इन रिपोर्टस के मुताबिक 25 मीटर लंबा ये ब्रिज करीब 50 साल पुराना था। जर्जर हालत की वजह से ये गिर गया। इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से काफी पहले इस ब्रिज का निर्माण किया गया था। और ना ही प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होने इसका उदघाटन किया।
निष्कर्ष
दावा- पीएम मोदी द्धारा उदघाटन किया गया जामनगर-जूनागढ़ ब्रिज 3 महीने के भीतर ही गिर गया।
दावा करने वाले- फेसबुक,ट्विटर यूज़र
सच- दावा गुमराह करने वाला है।
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।



















[…] क्या हाल ही में गिरा जामनगर-जूनागढ़ ब्… […]
Comments are closed.