Home फैक्ट चेक तेलंगाना सरकार का लॉकडाउन में मुसलमानों को रमजान गिफ्ट बांटने का सुदर्शन चैनल के संपादक का दावा झूठा-FACT CHECK

तेलंगाना सरकार का लॉकडाउन में मुसलमानों को रमजान गिफ्ट बांटने का सुदर्शन चैनल के संपादक का दावा झूठा-FACT CHECK

0
तेलंगाना सरकार का लॉकडाउन में मुसलमानों को रमजान गिफ्ट बांटने का सुदर्शन चैनल के संपादक का दावा झूठा-FACT CHECK

एक गुलाबी रंग का बैग. बैग पर अंग्रेज़ी में लिखा है ईद मुबारक, रमजान गिफ्ट, गवर्मेंट ऑफ तेलंगाना. ये तस्वीर सुदर्शन टीवी के संपादक और प्रमोटर सुरेश चव्हानके ने पोस्ट की है. साथ में दावा किया है “तेलंगाना सरकार मुसलमानों को रमज़ान कि स्पेशल किट फ्रि में दे रही है। हिन्दू के त्यौहार रामनवमी, हनुमान जयंती, उगादि पर घर से भी बाहर निकलना मना था.” 11 मई को ये पोस्ट किया गया है.

अब तक इस पोस्ट को 10 हज़ार से भी ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. फेसबुक पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया ‘’हिंदुओं अपनी स्थिति पर जरा गौर कर लो। LockDown में तुम्हें होली, नवरात्रि और रामनवमी खुलकर मनाने की मनाही थी, यहां रमजान में तेलंगाना सरकार मुसलमानों को उपहार दे रही है!’’

https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1098092133888524&set=a.152498885114525&type=3&theater

ये भी पढ़िए

मथुरा में बांग्लादेशियों ने साधू को नहीं मारा

फैक्ट चेक

तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमे पत्रकार टीएस सुधीर का एक ट्वीट मिला. ये ट्वीट उन्होने 9 जुलाई 2015 को किया था. इस ट्वीट में  उन्होने यही तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था ”गरीब मुसलमानों को तेलंगाना सरकार की तरफ से रमजान गिफ्ट.”

इसी दौरान कुछ की-वर्डस की सहायता से गूगल सर्च करने पर icchowk.in का एक लेख मिलता है जिसमें रमजान गिफ्ट देने की बात कही गई है. लेख में तस्वीर भी है. आर्टिकल साल 2015 का है. इसे आप यहां पढ़ सकते हैं. तेलंगाना सरकार 2015 से हर साल ये गिफ्ट ईद के मौके पर देती है. लेकिन इस साल मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक प्रेस कांफ्रेस में घोषणा की थी कि कोरोना की वजह से ईद पर इस बार गिफ्ट नहीं दिया जाएगा. इसे आप नीचे देख सकते हैं.

https://www.facebook.com/TelanganaCMO/videos/558864171500162/?v=558864171500162

इस संबध में तेलंगाना सरकार की तरफ से 27 अप्रैल को एक मेमो भी जारी किया गया है जिसमें सभी संबधित अधिकारियों को लॉकडाउन के चलते रमजान के सभी कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश दिया गया है.

रमजान गिफ्ट के संभंध में तेलंगाना सरकार की प्रेस रिलीज

तेलंगाना सरकार कई सालों से सिर्फ रमजान ही नहीं बल्कि हिन्दू त्योहार पर महिलाओं को साड़ी बांटती है. और क्रिसमस पर भी उपहार देती है. इस संबंध में रिपोर्ट आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष

लॉकडाउन में मुसलमानों को रमजान गिफ्ट देने का वायरल दावा गलत है. तेलंगाना सरकार मुसलमानों के साथ-साथ हिन्दू और क्रिश्चियन त्योहार पर भी गिफ्ट बांटती है. इस साल सरकार ने रमजान में गिफ्ट ना बांटने की आधिकारिक घोषणा की है. सुदर्शन चैनल के संपादक का दावा झूठा है.

दावा- तेलंगाना सरकार लॉकडाउन में भी मुसलमानों को रमजान के महीने में गिफ्ट बांट रही है जबकि हिन्दुओं को उनके त्योहारों पर निकलना मना था.

दावा करने वाले- सुदर्शन चैनल के संपादक सुरेश चवहानके

सच- सुऱेश चवहानके का दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here