Home फैक्ट चेक धर्म क्या अयोध्या में भूमिपूजन से पहले भगवान राम पर पोस्टेज स्टैंप पीएम मोदी ने जारी किए ?

क्या अयोध्या में भूमिपूजन से पहले भगवान राम पर पोस्टेज स्टैंप पीएम मोदी ने जारी किए ?

0
क्या अयोध्या में भूमिपूजन से पहले भगवान राम पर पोस्टेज स्टैंप पीएम मोदी ने जारी किए ?

अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन से ठीक पहले सोशल मीडिया पर रामायण पर आधारित लगभग तीन साल पुराने पोस्टेज स्टैंप की तस्वीरें वायरल हैं. दावा किया जा रहा है कि इन पोस्टेज स्टैंप को प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में जारी किया है. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव बदाम महिपाल रेड्डी ने ट्विटर पर ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए दावा किया ”पीएम नरेंद्र मोदी जी ने रामायण स्टैंप रिलीज किए.” ये पोस्ट उन्होने 26 जुलाई 2020 को किया.

हालांकि बदाम रेड्डी ने कोई तारीख नहीं लिखी है और ना ही अयोध्या का जिक्र किया है. लेकिन लगभग तीन साल बाद अचानक इस तस्वीर को राममंदिर के भूमिपूजन से एक हफ्ते पहले ट्वीट करने के आशय का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसी तरह एक और ट्विटर यूजर मोनिका एम ने इस तस्वीर को 24 जुलाई को ट्वीट किया और दावा किया ”आज पीएम ने नए स्टैंप जारी किए. जय श्रीराम”. मोनिका को ट्विटर पर पीएम मोदी फॉलो करते हैं. इनके ट्विवीट को डेढ़ हजार से ज्यादा रिट्वीट किया जा चुका है अबतक.

इसी तरह कुछ और लोगों ने भी ट्वीट किए उनको यहां. यहां, यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

अयोध्या को भगवा रंग में रंगे जाने की वायरल तस्वीरें प्रयागराज की हैं

फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च कराने पर हमे कई परिणाम मिले.उलानबटोर, मंगोलिया में भारतीय दूतावास की वेबसाइट पर हमे ये तस्वीर मिली. वायरल तस्वीर के अलावा भी इससे जुड़ी कई तस्वीर थीं. इन तस्वीरों के विवरण में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 22 सितंबर 2017 को रामायण पर आधारित पोस्टेज स्टैंप्स जारी किए थे. इन तस्वीरों को आप यहां देख सकते हैं. इसके अलावा हमे एक ब्लॉग भी मिला जिसमें इस तस्वीर के साथ बताया गया था कि भारतीय डाक विभाग की तरफ से इन्हे पीएम मोदी ने वाराणसी में जारी किया था.

इसके बाद हमने भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट पर इन्हे ढूढा तो पता चला कि विभाग ने 22 सितंबर 2017 को 11 पोस्टेज स्टैंप जारी किए थे.इनमें से एक तस्वीर वो भी थी जो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये तस्वीरे आप यहां देख सकते हैं. नीचे एक तस्वीर का स्क्रीन शॉट है.

22 सितंबर को ही पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम का एक ट्वीट भी किया था. ये कार्यक्रम वाराणसी के तुलसी मानस मंदिर में आयोजित किया गया गया था. स्टैंप की सीरीज में भगवान राम के जीवन का चित्रण किया गया है.

मीडिया ने भी इस कार्यक्रम को कवर किया था. रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. इस कार्यक्रम का वीडियो नरेद्र मोदी के ऑफिशियल टूट्यूब चैनल पर अपलोड हैं. 15 मिनट 37 सेकेंड लंबे इस वीडियों में 10.15 टाइम स्टैंप पर आप इसे देख सकते हैं.

पोस्टेज स्टैंप की तस्वीरें कुछ दूर से हैं अगर आप जूम करके देखेंगे तो आपको वो तस्वीर इमनमें नजर आएगी जो वायरल है.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल रामायण पर आधारित पोस्टेज स्टैंप 3 साल पुराने हैं. अयोध्या में 5 अगस्त को को होने वाले राममदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम से इसका मतलब नहीं है. और ना ही इन्हे हाल में रिलीज किया गया है.

दावा-पीएम मोदी ने हाल ही में भगवान राम के जीवन पर आधारित पोस्टेज स्टैंप जारी किए

दावा करने वाले –सोशल मीडिया यूजर

सच- दावा सहा नहीं है. 3 साल पहले पीएम मोदी ने इन स्टैंप को जारी किया था.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here