क्या ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद में सब्जी, फल के ठेलों को जेसीबी मशीनों से हटाया गया ?

0
400

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की यात्रा से पहले एक वीडियो वायरल है. वीडियो में जेसीबी मशीन फल और सब्जी के ठेलों को हटाती दिखाई दे रही है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अहमदाबाद का है जहां प्रशासन ट्रंप के स्वागत की तैयारियों में गरीब लोगों को हटा रही है.

इसी तरह फेसबुक पर भी ये वीडियो वायरल है.

लोगों ने लिखा कि गुजरात में ट्रंप के सामने गरीबी ना दिखे इसलिए ये सब किया जा रहा है.

गुजरात मॉडल: अमरीकी राष्ट्रपति Donald J. Trump(डोनाल्ड ट्रम्प) और उनकी पत्नी Melania Trump(मेलानिया) की स्वागत की तैयारियां गुजरात में जोर-शोर से जारी,फल और सब्जियां बेचने वालों के ठेले पर भाजपा अहमदाबाद में उनकी रोजी रोटी को जेसीबी से खत्म किया जा रहा है।जब गरीब ही नहीं रहेंगे, तो गरीबी कैसे दिखेगी?

Geplaatst door Harlal Singh op Donderdag 20 februari 2020

ट्रंप और उनकी पत्नी दो दिन के लिए भारत के दौरे पर आ रहे हैं. 24 फरवरी को वो यहां पहुंचेंगे. अहमदाबाद में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां चल रहीं हैं. ‘हाउडी मोदी’ की तर्ज पर कार्यक्रम का नाम ‘नमस्ते ट्रंप’ रखा गया है.

ये भी पढ़िए

सोशल मीडिया पर वायरल जामिया की लाइब्रेरी में बैठे छात्र के कैंपस के बाहर बाइक में आग लगाने का दावा गलत है.

फैक्ट चेक

हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमे कई परिणाम मिले. खोज के दौरान हमे उड़ीसा के रीजनल न्यूज चैनल otv में ये खबर वीडियो के साथ दिखाई दी. इस खबर के अनुसार भुवनेश्वर में अतिकृमण के खिलाफ अभियान का ये वीडियो है. इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं. नीचे इसका स्क्रीन शॉट है.

इस वीडियो और वायरल वीडियो एक जैसा है. जेसीबी मशीन चलाने वाला व्यक्ति भी वही है. इसकी तस्दीक उसके कपड़ों से भी की जा सकती है.

निष्कर्ष

अहमदाबाद में ट्रंप की तैयारियों से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उड़ीसा का है.

दावा- ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद में फल-सब्जी के ठेलों को हटाया जा रहा है

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच-दावा झूठा है