पठान मूवी 25 जनवरी को रिलीज़ हो गयी है. शाहरुख़ खान के फैन्स मूवी को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर भरी-भरकम भीड़ वाला वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि यूएई में पठान मूवी का पावर शो देखने को मिल रहा है जहां भारी मात्रा में लोग शाहरुख खान की पठान मूवी देखने के लिए थियेटर आएं हैं. ट्वीटर यूजर शाह जहान ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा – “Power show of #pathan in UAE. The craze of

@iamsrk among his fans is just mind-blowing PathanArchive

अन्य ट्वीट

इस दावे को यहाँ ,यहाँ भी देख सकते हैं.

सच क्या है ?

ट्विटर यूजर शाह जहान द्वारा किये गए ट्वीट के रिप्लाई में कुछ लोगो ने बताया कि वायरल वीडियो कतर में हुए फीफा विश्वकप 2022 Lusail मेट्रो स्टेशन का है. 

वायरल वीडियो की शुरुआत में हमने कुछ लोगों को स्काई ब्लू (आसमानी रंग) टीशर्ट और ब्लैक कलर की पैंट वाली ड्रेस में देखा जो वहां भीड़ को नियंत्रित करते नजर आ रहे हैं हमने Lusail मेट्रो स्टेशन से सम्बंधित कीवर्ड सर्च किए. हमें Alamy की वेबसाइट पर एक तस्वीर मिली जिसमें तीन कर्मचारियों को स्काई ब्लू-ब्लैक ड्रेस में देखा जा सकता है. एक कर्मचारी लोगों को दिशा-निर्देश देते हुए दिख रहा है. तस्वीर के कैप्शन में ‘Doha Metro Station’ लिखा है.

‘FiFa world cup event team in doha metro station’ से सर्च करने पर हमें 6 दिसंबर 2022 को Gulf Times में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में फीफा विश्व कप 2022 के दौरान स्काई ब्लू-ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही टीम दोहा मेट्रो की प्रसंशा की गई. 

वायरल वीडियो के अन्त में हमनें दो अर्जेंटीना टीम के दो फुटबॉल प्रशंसकों को एस्केलेटर पर देखा. इनमें से एक की ड्रेस पर Messi’ और दूसरे की ड्रेस पर ‘Argentina’ लिखा हुआ पाया. 

इससे हमें वायरल वीडियो के साथ किए दावे पर शक हुआ. क्योंकि इस तरह भीड़-भरमक वाले वीडियो फीफा विश्वकप 2022 के दौरान खूब वायरल हुए थे. जहां फुटबॉल प्रशंसक अपनी-अपनी देश की टीम और खिलाड़ी की वेषभूषा में देखें गए. 

लुसैल मेट्रो स्टेशन को हमने गूगल अर्थ पर भी जियोलेट किया. स्ट्रीट व्यू की मदद से हम वायरल वीडियो से समानता दिखाने वाले स्थान खोजने में सफल रहे.

फीफा विश्वकप 2022 दुबई के दोहा में Lusail मेट्रो स्टेशन पर जश्न मनाते फुटबॉल प्रशंसकों के ऐसे अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं जिसमें लोगों को अपने देश की फुटबॉल टीम की ड्रेस में देखा गया था.

वीडियो 1. 

Argentina fans at Lusail metro station, FIFA World Cup Qatar 2022.

कुछ अन्य वायरल वीडियो को यहांयहां देखा जा सकता है.

निष्कर्ष 

इंडिया चेक ने अपनी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे को झूठा पाया है. वायरल वीडियो फीफा विश्वकप 2022 के दौरान, दोहा (कतर) के लुसैल मेट्रो स्टेशन का है. वीडियो का शाहरुख खान की पठान मूवी से कोई संबंध नहीं है.सोशल मीडिया पर लुसैल मेट्रो स्टेशन दोहा के ऐसे अनेकों वीडियो उपलब्ध हैं.

दावा – वायरल वीडियो में दिख रही भीड़ यूएई में शाहरुख खान की पठान मूवी के क्रेज को दर्शाती है

दावा किसने किया – सोशल मीडिया यूजर्स ने

सच – दावा झूठा है

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here