कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने पीएम मोदी के विमान के झूठे इंटीरियर की तस्वीर शेयर करके तंज कसा

ये तस्वीर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की है जबकि पीएम मोदी के लिए बोइंग 777 मंगाया गया है

0
528

पिछले कई दिनों से एक शानदार विमान के इंटीरियर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि ये आलीशान विमान प्रधानमंत्री मोदी का है. मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होने लिखा ‘’रेल बिक गई चाय का क्या…अरे भाई! PM साब चाय वाले की पृष्टभूमि से आते हैं तो क्या हुआ, हम उन्हें जब ज्यादा सुविधाएं दे देंगे, तभी तो वे भारत को विश्वगुरु बनाएंगे। प्रधानमंत्री के विमान के अंदर से दर्शन।‘’

इसी तरह यूपी ईस्ट कांग्रेस के फेसबुक पेज पर भी ये तस्वीर पोस्ट की गई. और दावा किया गया ‘’इस तस्वीर में जो आलीशान सोहफे और विश्वस्तरीय इंटीरियर डिजाइन हैं यह किसी का ड्राइंग रूम नहीं है यह देश के प्रधानमंत्री के लिए खरीदा गया बोइंग- 777 वीवीआइपी एयरक्राफ्ट है, इसकी सज धज और शानो शौकत से आप अंदाजा लगा सकते हैं अपने आप को जनता का सेवक और चौकीदार कहने वाला कितना विलासिता पूर्ण जीवन जीने का आदी हो चुका है । और यह विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस एयरक्राफ्ट अगस्त या सितंबर माह में भारत आ जाएगा बस फिर मोदी जी के विदेश दौरे चालू। ऐसी तमाम आधुनिक सुविधा व्यवस्थाओं से लैस ऐसे 2 बोइंग वीवीआइपी एयरक्राफ्ट खरीदे जा रहे हैं जिनकी कीमत लगभग 8458 करोड़ रूपया है’’

इस तस्वीर में जो आलीशान सोहफे और विश्वस्तरीय इंटीरियर डिजाइन हैं यह किसी का ड्राइंग रूम नहीं है यह देश के प्रधानमंत्री…

Geplaatst door U.P East Youth Congress op Donderdag 30 juli 2020

ये भी पढ़ें

आदित्य ठाकरे के साथ वायरल तस्वीर में रिया चक्रवर्ती नहीं बल्कि दिशा पटानी हैं.

फैक्ट चेक

रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये तस्वीर  कई वेबसाइट पर दिखाई देती है. डियर जेट नामकी वेबसाइट पर इस तस्वीर के विवरण से पता चला कि ये विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर है. ये विमान अमेरिकी कंपनी बोइंग बनाती है. डियर जेट को इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है. ये विमान बिना रुके 17 से 18 घंटे तक लगातार यात्रा कर सकता हैं. इसकी कीमत 200 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है. दुनिया भर में इसे लक्जरी विमान के रूप में जाना जाता है.

इंगलैंड की द टाइम्स वेबसाइट ने भी इस पर साल 2017 में रिपोर्ट की थी. इस रिपोर्ट को आप यहां देख सकते हैं.

इस साल की शुरुआत में भारत सरकार नें राष्ट्रपति, प्रधानमत्री और उपराष्ट्रपति के लिए दो बोइंग 777-300ER विमानों को खरीदने का फैसला किया था. रिपोर्ट के अनुसार ये विमान इस साल सितंबर के महीने तक भारत आ जाएंगे. फिलहाल राष्ट्रपति, पीएम, उपराष्ट्रपति एयर इंडिया के B 747 विमान में यात्रा करते हैं. जिसे एयर इंडिया वन कहा जाता है. इस बारे में यहां रिपोर्ट पढ़ सकते हैं.

निष्कर्ष

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने जिस विमान के इंटीरियर की तस्वीर पोस्ट की है वो पीएम मोदी के लिए नही मंगाया जा रहा है. उनका दावा गलत है.

दावा-पीएम मोदी के लिए खरीदे जाने वाले विमान के आलीशान इंटीरियर की तस्वीर

दावा करने वाले- कांग्रेस नेता जीतू पटवारी

फैक्ट चेक-दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1