Home फैक्ट चेक नवाब मलिक की सोशल मीडिया पर कबाड़ बेचते वायरल तस्वीर फेक है-FACT CHECK

नवाब मलिक की सोशल मीडिया पर कबाड़ बेचते वायरल तस्वीर फेक है-FACT CHECK

0
नवाब मलिक की सोशल मीडिया पर कबाड़ बेचते वायरल तस्वीर फेक है-FACT CHECK

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक इन दिनों काफी चर्चा में हैं. आर्यन खान ड्रग केस में उनके बयान काफी सुर्खियों में हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल है जिसमे वो एक कबाड़ी की दुकान के बाहर खड़े हुए दिखाई दे रहे है. दावा किया जा रहा है कि नवाब मलिक की दुकान है जहां वो कबाड़ी का काम करते थे.  

फेसबुक पर भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ वायरल है.

नवाब मलिक ने हाल ही में आर्यन खान केस की जांच कर रहे एऩसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे. उन्होने कहा था आर्यन की गिरफ्तारी वसूली के लिए की गई. मलिक ने बीजेपी कार्यकर्ता मोहित कंबोज और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कंबोज ने नवाब मलिक को कबाड़ बेचने वाला बताया था जिसके जवाब में मलिक ने खुद कहा था कि वो राजनीति में आने से पहले कबाड़ का व्यवसाय करते थे. इसी के बाद से सोशल मीडिया पर उऩकी ये तस्वीर वायरल है.

सच्चाई क्या है ?

इस तस्वीर का रिवर्स् इमेज सर्च करने humans of india नाम की वेबसाइट पर ये तस्वीर दिखाई दी. तस्वीर में नवाब मलिक के अलावा सारी चीजें एक जैसी हैं. नवाब मलिक की जगह उसी अंदाज में एक दूसरा व्यक्ति खड़ा दिखाई देता है. तस्वीर के साथ कैप्शन में फोटो में दिख रहे व्यक्ति के हवाले से बताया गया है कि कैसे वो मुंबई आया और कबड़ा की दुकान से अपना परिवार चला रहा है. इस तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति के चहरे पर नवाब मलिक का चेहरा लगाया गया है.

नीचे आप दोनों तस्वीरों की तुलना देख सकते हैं

निष्कर्ष

ऑरिजनल तस्वीर में कबाड़ की दुकान के में खड़े व्यक्ति की तस्वीर में नवाब मलिक का चेहरा लगा दिया गया है. वायरल तस्वीर नवाब मलिक की नहीं है

दावा- नवाब मलिक की कबाड़ बेचते हुए तस्वीर

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा गलत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here