Home नेताओं के झूठ यूपी में पिछले 4 साल में दंगे ना होने का मुख्यमंत्री योगी...

यूपी में पिछले 4 साल में दंगे ना होने का मुख्यमंत्री योगी का दावा गलत है-FACT CHECK

NCRB के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में यूपी दंगों के मामलों में देश भर में तीसरे स्थान पर था. लोकसभा में गृहमंत्रालय के जवाब के अनुसार साल 2017 में सांप्रदायिक घटनाओं में यूपी का नंबर पहला था.

0
436

यूपी में योगी सरकार के 4 साल पूरे हो गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शुक्रवार को अपनी सरकार की उपलब्धियां बताई. मुख्यमंत्री योगी ने सरकार की उपलब्धियों में ये भी दावा किया कि पिछले 4 साल के दौरान यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ.  योगी ने कहा ‘’पिछले चार साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। इस दौरान सभी त्‍योहार भी शांतिपूर्वक मनाए गए.पहले यूपी में कोई भी त्‍योहार शांतिपूर्वक नहीं मनाए जा सकते थे.’’ नीचे योगी की प्रेस कांफ्रेंस में आप ये दावा सुन सकते हैं.

योगी ने साल 2019 में भी ये दावा किया था कि यूपी मे कोई दंगा नहीं हुआ.

ये भी पढ़िए

चोट लगने के बाद ममता बनर्जी के पैदल चलने की तस्वीर झूठी है

सच क्या है ?

मुख्यमंत्री योगी के इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट यानि NCRB के साल 2019, 2018 औऱ 2017 के आंकड़े पता किए. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 में यूपी में दंगे की घटनाओं के मामले में देश भर में तीसरे स्थान पर थे. पहले नंबर पर महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर बिहार था. इस दौरान यूपी में दंगे की 5719 घटनाएं हुईं. पूरी रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.

इसी तरह 2018 में 8908 और 2917 में 8990 दंगें की घटनाएं हुईं. ये दोनों रिपोर्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं.

11 दिसंबर 2018 केो लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में ग्रहमंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई थी उसमें 2017 में यूपी में पूरे देश में सबसे ज्यादा सांप्रदायिक घटनाएं हुई थीं. ग्रहमंत्रालय का ये जवाब आप यहां देख सकते हैं.खास बात ये हैं कि 2014-2016 की तुलना में यूपी में सांप्रदायिक घटनाएं ज्यादा हुईँ. योगी आदित्यनाथ नें 19 मार्च 2017 को यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

निष्कर्ष

हमारी जांच में ये पाया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पिछले 4 साल में यूपी में दंगे ना होने का दावा गलत है.

दावा- पिछले 4 साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ

दावा करने वाले- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सच दावा झूठा है