Home फैक्ट चेक रामगोपाल वर्मा ने हिरण को मारने वाले बांग्लादेश के 5 साल पुराने वीडियो को भारत का समझकर किया पोस्ट

रामगोपाल वर्मा ने हिरण को मारने वाले बांग्लादेश के 5 साल पुराने वीडियो को भारत का समझकर किया पोस्ट

0
रामगोपाल वर्मा ने हिरण को मारने  वाले बांग्लादेश के 5 साल पुराने वीडियो को भारत का समझकर किया पोस्ट

मशहूर फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने 2 मिनट 38 सेकेंड का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमें एक आदमी हिरन का शिकार कर रहा है. बंदूक लिए इस व्यक्ति के सामने हिरण का झुंड है और वो निशाना लगाकर एक हिरण के पैर में गोली मारता है. फिर अपने साथी के साथ घायल हिरण के गले को काटता है. वीडियो डिस्टर्ब करने वाला है. बाद में ये व्यक्ति अपनी फोटो इस तरह से खिंचवाता है कि जैसे उसने कोई बहुत बड़ा काम किया है. रामगोपाल वर्मा इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ये दावा करते हैं ”अगर जंगल में हिरण का शिकार करने पर पुलिस और कोर्ट सलमान खान के पीछे पड़ी है तो क्या इस बदमाश आदमी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. अगर कहीं न्याय है तो मैं पुलिस और कोर्ट से इस पर जवाब की मांग करता हूं.”

वर्मा ने इसे 28 जनवरी को पोस्ट किया है. इसे अब तक 1800 बार रिट्वीट किया जा चुका है. आर्काइव्ड पोस्ट को आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

क्या सीनियर जर्नलिस्ट अरफा खानम शेरवानी ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में दिए भाषण में इस्लामिक सोसायटी बनाने की अपील की ?

फैक्ट चेक

इस वीडियो को ध्यान से सुनने पर पता चलता है कि वीडियो में दिख रहे लोग बांग्लादेश की स्थानीय बोली में बात कर रहे हैं. फिर हमने invid-tool  की मदद से इसके की फ्रेमस निकाले. इन इमेज को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें पता लगा कि ये वीडियो भारत का नहीं बांग्लादेश का है. खोज के दौरान हमे इस वीडियो का एक बड़ा वर्जन यूट्यूबपर मिला जिसे 2015 में ‘daily star’ ने इसे यूट्यूब पर अपलोड किया था. इस पूरे वीडियो को आप यहां देख सकते हैं. नीचे इसका स्क्रीन शॉट है.

यूट्यूब में अपलोड 'daily star' के वीडियो का स्क्रीन शॉट
यूट्यूब में अपलोड ‘daily star’ के वीडियो का स्क्रीन शॉट

‘The daily star’ ने इस पूरी घटना को रिपोर्ट भी किया था जिसमें उसने हिरण को मारने वाले शख्स का भी पता लगाया था.

 'DAILY STAR' की रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट
‘DAILY STAR’ की रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट

हिरण को मारने वाले व्यक्ति का नाम मोइनुद्दीन है. मोइनुद्दीन ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना का ज़िक्र करते हुए सफाई भी दी है.

https://www.facebook.com/moin.uddin.125/posts/1032885623420942

मोइनुद्दीन बांगलादेशी और आस्ट्रेलियन में रहते हैं.चिटगांव स्थित अपने फॉर्म हाउस में उन्होने हिरणों के अलावा और जानवरों पाल रखा है.

इससे पहले भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पहले इसे पश्चिम बंगाल का बताया गया था. और दावा किया गया था कि फॉरेस्ट ऑफीसर ने हिरण का शिकार किया है. बूम लाइव ने पिछले साल इसका फैक्ट चेक किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here