महान फुटबॉलर पेले के पैरों को संग्रहालय में रखने का दावा झूठा है-FACT CHECK

पेले के पैरों कोसंग्रहालय में रखने के दावे में टीएनटी स्पोर्ट्स को सोर्स के रूप में बताया गया लेकिन टीएनटी के सोशल पेज और साइॉ्स पर हमे कहीं ये खभर नहीं मिली. फीफा के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि ये दावा गलत है.

0
162

महान फुटबॉलर एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो, जिन्हें उनके उपनाम पेले के नाम से जाना जाता है, एक ब्राज़ीलियाई पेशेवर फ़ुटबॉलर थे, उनकी गिनती महानतम खिलाड़ियों में की जाती है। उन्हें एक बार फीफा द्वारा 20वीं शताब्दी के महानतम खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया था। 29 दिसंबर 2022 को महान ब्राजीलियाई का निधन हो गया।इसके बाद तो उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता ही लग गया। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्टर में पेले की दो पैरों की तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि फीफा, पेले के पैरों को अपने संग्रहालय में रखेगा। स्रोत के तौर पर TNT Sports Brazil का हवाला दिया गया। कहा जा रहा है कि इसके लिए पेले के परिवार ने अनुमति दे दी है। 

फेसबुक पर वायरल दावे को यहां यहांयहांयहां और यहां देखा जा सकता है। 

सच क्या है ? 

वायरल दावे की हकीकत जानने के लिए हम फीफा की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे जहां पर हमें पेले से सम्बंधित इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमनें फीफा के ट्विटर हैंडल को स्क्रोल किया हमें यहां पर पेले को श्रद्धांजलि देते हुए चार ट्वीट देखने को मिले। पहले तीन ट्वीटस में पेले को याद करते हुए दो लेख और एक में उनका डाक्यूमेंट्री टाइप वीडियो देखा जा सकता है। 

चौथे ट्वीट में पेले के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए ज्यूरिख में फीफा के रेजिडेंट में झंडे आधे झुकाए जाने का वीडियो साझा किया गया। इसके अलावा पेले से सम्बंधित हमें अन्य कोई ट्वीट देखने को नहीं मिला। 

वायरल दावे में पेले की तस्वीर के नीचे TNT_SPORTS_BRAZIL वेब का स्रोत दिया गया है लेकिन टीएनटी स्पोर्ट्स की वेबसाइट  पर हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। हमने गूगल पर साधारण की वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक फैक्ट चेक स्टोरी मिली। इसके मुताबिक, “फीफा के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए रॉयटर्स को बताया कि यह दावा पूरी तरह झूठा है।फीफा की, महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले के पैर अपने स्विस संग्रहालय में रखने या प्रदर्शित करने की कोई योजना नहीं है”।

निष्कर्ष

indiacheck ने अपनी जांच में पाया कि पेले के पैरों को संग्रहालय में रखने का दावा झूठा है.

दावा – फीफा, पेले के पैरों को अपने संग्रहालय में रखेगा

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजप

सच-दावा गलत है