यूपी के बलिया ज़िले के एक वीडियो को 26 अप्रैल से बहुत सारे लोग पोस्ट और शेयर कर रहे हैं. इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो में काफी दूरी पर कुछ लोग पैदल जाते हुए दिखाई देते हैं. उनके पीछे कुछ दूरी से एक कार जाती हुr दिखती है. थोड़ी दूर कार चलते हुए अपने बाईं तरफ मुड़ती है और लोगों को टक्कर मारते हुए भाग जाती है. इस वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है ‘’यूपी के बलिया में के रसड़ा इलाके सड़क किनारे क मुस्लिम औरत अपने बच्चे के साथ जा रही थी, पीछे से एक ऑल्टो कारवाला जानबूझकर गाड़ी किनारे ले जाकर दोनों पर चढ़ा देता है, दोनों वहीं दम तोड़ देते हैं. ये हत्या है दुर्घटना नहीं. भारत का मुसलमान कोरोना और नफरत दोनों से लड़ रहा है.’’
ट्विटर पर आप तमाम पोस्ट यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी इसी संदेश के साथ ये वायरल हैं.
ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी की झूठी और फोटोशॉप तस्वीरें एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल
फैक्ट चेक
इस वीडियो की तलाश में हमें ट्विटर पर एक पोस्ट कंवरदीप सिंह की मिली। उन्होने ये वीडियो 26 अप्रैल को पोस्ट किया था. कंवरदीप की प्रोफाइल के अनुसार वो टाइम्स ऑफ इंडिया में पत्रकार है. उन्होने अंग्रेजी में इस घटना के बारे में ट्वीट किया जिसका हिन्दी अनुवाद है ”यूपी के बलिया जिले के रसरा इलाके की ये घटना मात्र एक्सीडेंट नहीं लगती है. एक महिला और उसकी छोटी बच्ची की इस एक्सीडेंट में मौत हो गई. मैं चाहता हूं कि यूपी पुलिस इस घटना की गहराई से जांच करे.” उन्होने इसमें कहीं भी मुस्लिम शब्द का प्रयोग नहीं किया था.
हमने कुछ की-वर्डस की सहायता से गूगल सर्च किया तो हमे अमर उजाला अखबार में ये स्टोरी दिखाई दी. अखबार की हेडलाइन थी ”बलिया में कार की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत” रिपोर्ट में बताया गया है कि ज़िले के रसड़ा नगर में ये घटना हुई. मां-बेटी पास में ईंट के भट्ठे पर मजदूरी करके लौट रहीं थीं. महिला का नाम ऊषा देवी और बेटी का नाम पुष्पांजलि उर्फ भोली बताया गया है. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. बलिया पुलिस ने भी ट्वीट करके घटना की एफआईआर की कॉपी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है.
एफआईआर में भी यही जानकारी दी गई है.
निष्कर्ष
वीडियो सही है और उसी जगह का है जहां का वायरल पोस्ट में बताया गया है. लेकिन एक्सीडेंट में मारी गई महिला और उसकी बेटी हिन्दू है.
दावा- बलिया के रसड़ा इलाके में कार चालक ने मुस्लिम महिला और उसकी बेटी को जानबूझकर कार से कुचलकर मार दिया
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र
सच-दावा गुमराह करने वाला है