हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो एक महिला एक पुरुष की पिटाई करती हुई दिखाई देती है. एक और महिला भी वीडियो में दिखाई देती है. बीच-बीच में उसकी भी पिटाई होती है. कहा जा रहा है कि महिला का पति आगरा के एक होटल में अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ रंगरेलिया मना रहा था. तभी पत्नी पहुंच जाती है और दोनों की जमकर पिटाई करती है. लोग दावा कर रहे हैं महिला का पति आम आदमी पार्टी का आगरा जिले का अध्यक्ष है.
इस तरह के तमाम दावे के ट्विटर पर देख सकते हैं. सुदर्शन न्यूज के संतोष चौहान ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को ट्वीट किया.
ये भी पढ़िए
कई मीडिया संगठनों ने नामीबिया के चीतों की जगह अमेरिका के चीते की तस्वीर दिखाई
सच क्या है ?
कुछ की वर्ड्स की सहायता से हमने गूगल सर्च किया तो ये वीडियो रिपोर्ट के साथ कई अखबारों और न्यूज चैनलों की वेबसाइट में दिखाई दिया. हिन्दुस्तान अखबार के मुताबिक आगरा में महिला ने अपने पति को होटल में एक अन्य महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्से में आग बबूला महिला ने दोनों की जमकर पिटाई की. महिला के भाई ने इस दौरान पूरा वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस के मुताबिक पुरुष दिल्ली-आगरा हाइवे पर एक अस्पताल में नौकरी करता है. इसका नाम दिनेश गोपाल है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
अब हमने आगरा में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष के बारे में तहकीकात शुरू की तो इसी महीने पांच सितंबर का आम आदमी पार्टी यूपी के वेरिफाइड हैंडल से एक ट्वीट मिला. ट्वीट में जानकारी दी गई थी कि धीरेंद्र बघेल को आगरा जिले का अध्यक्ष बनाया गया है.
वायरल वीडियो में पिट रहे व्यक्ति का नाम दिनेश गोपाल है जबकि आम आदमी पार्टी के आगरा जिले के अध्यक्ष का नाम धीरेंद्र बघेल है. आगे की जांच के लिए हमने धीरेंद्र बघेल का ट्वीटर अकाउंट चेक किया. 22 सितंबर को इस अकाउंट से किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होने पुलिस कंपलेन की कॉपी अटैच की हुई थी. कंपलेन में कहा गया है कि आगरा के होटल में पिट रहे व्यक्ति वो नहीं हैं. कुछ लोग उनकी इमेज खऱाब कर रहे हैं. पुलिस से उन्होने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
धीरेंद्र बघेल की प्रोफाइल फोटो भी आप यहां देख सकते हैं. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति की शक्ल उनसे नहीं मिलती है
निष्कर्ष
हमारी जांच में पता चला है कि वायरल वीडियो में पिट रहा व्यक्ति का आम आदमी पार्टी आगरा का जिलाध्यक्ष नहीं है.
दावा- आम आदमी पार्टी के आगरा जिले का अध्यक्ष होटल में रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया. पत्नी ने जमकर की पिटाई
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच- दावा गुमराह करने वाला है