Home फैक्ट चेक BJP ने IMF के 4 महीने पुराने आंकड़े जारी करके देश की विकास दर पॉजिटिव बताई-फैक्ट चेक

BJP ने IMF के 4 महीने पुराने आंकड़े जारी करके देश की विकास दर पॉजिटिव बताई-फैक्ट चेक

0
BJP ने IMF के 4 महीने पुराने आंकड़े जारी करके देश की विकास दर पॉजिटिव बताई-फैक्ट चेक

”कोरोना महामारी की वजह से जहां एक तरफ पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बारे में निगेटिव ग्रोथ का अनुमान है, भारत पॉजिटिव ग्रोथ के साथ साल 2020 में एक चमकता सितारा होगा. औऱ साथ ही सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था के स्टेटस भी बरकरार रखेगा.” ये गुमराह करने वाला दावा BJP ने 22 अगस्त को एक ट्वीट करके किया. ट्वीट में एक इंफोग्रफिक भी अटैच है. इस इंफोग्रॉफिक में साल 2020 में 9 देशों के GDP की दर का अनुमान बताया गया है. इन आंकड़ों का सोर्स बताया गया है ‘IMF’ यानि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड को. . बीजेपी का ये ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं.

इस जानकारी को 22 अगस्त को कई राज्यों के बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया.

इस इंफग्रॉफिक में आप देख सकते हैं कि भारत की विकास दर 1.9 फीसदी है जो बाकी सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से बेहतर है.ये आंकड़ें IMF के अप्रैल के WORLD ECONOMIC OUT LOOK यानि WEO के हैं. जबकि जून में IMF ने रिवाइस्ड आंकड़े जारी किये थे. बीजेपी के ये आंकड़ें इसलिए भी गुमराह करने वाले लगते हैं कि रिजर्व बैंक तक ने इस साल भारत की ग्रोथ निगेटिव बताई है.

ये भी पढ़िए

वायरल पोस्ट में भारतीय राष्ट्रीय झंडे के रंग का केक काट रहीं महिला फेसबुक की इंडिया डायरेक्टर आंखी दास नहीं हैं

फैक्ट चेक

हमने जब इस पर अपनी रिसर्च की तो सबसे पहले हमने ये पता लगाया कि जब ये आंकड़े अप्रैल के महीने में जारी किए गए थे तो क्या बीजेपी ने कोई ट्वीट या कोई जानकारी आधिकारिक रूप से शेयर की थी? जांच के दौरान हमे बीजेपी का अप्रैल में एक ट्वीट मिला उसमें भी इसी इंफोग्रॉफिक्स को पोस्ट किया गया था.

लेकिन 22 अगस्त को फिर इसी इंफोग्रॉफाक्स को पोस्ट किया गया जबकि जून में IMF के रिवाइस आंकड़े जारी किये गए थे. उनके बारे में पार्टी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया. रिवाइस आंकड़ों में इसी समय के दौरान भारत की विकास दर का अनुमान -4.5 यानि निगेटिव बताई गई.यानि बीजेपी ने अप्रैल और अगस्त में जो जानकारी पोस्ट की वो एक ही थी. जबकि IMF ने अप्रैल के बाद जून में जो रिवाइस्ड आंकड़े दिए वो अलग-अलग थे.अब हम आपको IMF के अप्रैल महीने के आंकड़ें दिखाते हैं. इन आंकड़ों को आप पीडीएफ में यहां देख सकते हैं. जबकि इनके हाईलाइट्स यहां देख सकते हैं. नीचे इसका स्क्रीन शॉट है.

अप्रैल में जारी IMF के आंकड़े

अगर आप देखेंगे तो साल 2020 के लिए भारत की विकास दर 1.9 फीसदी है जबकि इसी दौरान चीन 1.2 फीसदी पर है. अब आपको जून में IMF के जारी रिवाइस्ड आंकड़े दिखाते हैं. जून में भारत की अनुमानित विकास दर साल 2020 में -4.5 बताई गई है. वहीं चीन की 1 फीसदी रहने का अनुमान है. हालांकि और देशों की तुलना में भारत की विकास दर बेहतर है, लेकिन पॉजिटिव नहीं है. जून के आंकड़ आप यहां देख सकते हैं. इसकी डिटेल्ड एनालिसिस यहां देख सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट में भी इन आंकड़ों को देखा जा सकता है.

जून में जारी IMF के आंकड़े

रिजर्व बैंक ने भी देश की विकास दर इस साल निगेटिव में रहने का अनुमान जताया है. वहीं Fitch और CRISIL जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुसार भारत की अनुमानित विकास दर 5 फीसदी के आसपास रहेगी.

निष्कर्ष

BJP ने IMF के 4 महीने पुराने GDP के आंकड़ों के आधार पर ये दावा किया किया कि भारत की कोविड महामारी के दौरान भी विकास दर पॉजिटिव है. ये दावा गलत है. IMF के रिवाइस्ड आंकड़ों के अनुसार 2020 में ग्रोथ निगेटिव रहेगी. यहां आपको एक बात और बता दें कि इस साल IMF अभी एक और रिपोर्ट जारी करेगा. कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये माना जा रहा हैं कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्था की हालत फिलहाल सुधरने वाली नहीं है.

दावा- भारत की विकास दर साल 2020 में कोविड के संक्रमण के बावजूद पॉजिटिव रहेगी

दावा करने वाले –बीजेपी

सच – दावा गुमराह करने वाला है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here