ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम, 2 जून, 2023 को हुए भीषण रेल हादसे में 275 लोग मारे गए और 1200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हादसे की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है.इस बीच सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि बालासोर जिले में बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन का स्टेशन मास्टर मुस्लिम है और जांच के आदेश के बाद से फरार है. विवेक पांडे नामके ट्विटर यूजर ने द्वीट करके दावा किया ”नाम-शरीफ, पोस्ट-स्टेशन मास्टर. फिलहाल, जांच के आदेश के बाद से फरार. अब क्या नौकरी भी नाम देखकर देनी पड़ेगी”. ट्विटर बायो के मुताबिक विवेक पाण्डेय राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के प्रमुख हैं.

इसके अलावा कुछ अन्य ट्वीट्स यहां देख सकते हैं –
वायरल दावे को ट्विटर के अलावा फेसबुक पर भी देखा जा सकता है. इन पोस्ट्स में भी एक ही तरह के दावे किए गए हैं.

इसे भी पढ़े: FACT CHECK:बालासोर में रेल हादसे को सांप्रदायिक रंग देने के लिए पास में मौजूद इस्कॉन टेंपल को मस्जिद बताया
स्टेशन मास्टर को मुस्लिम बताने के दावे का सच
रेल हादसा बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई थी. कुछ कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स , ओडिशा भास्कर और कलिंगा टीवी की रिपोर्ट्स मिलीं. जिनके मुताबिक घटना के दौरान ओडिशा के बालसोर जिले में बहनागा बाजार स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर एसबी मोहंती हैं जो शुक्रवार शाम को स्टेशन के प्रभारी थे जो अब खुर्दा में स्थानांतरित हो गए हैं.

इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनेल पर हमे एक वीडियो मिला जिसमे बहानगा बाजार स्टेशन के मेनेजर एस के पटनायक से मीडिया बातचीत करती नज़र आ रही है.पटनायक को यह कहते हुआ सुना जा सकता है कि “घटना के दौरान बहानगा बाजार स्टेशन का स्टेशन मास्टर एसबी मोहंती ड्यूटी पर था”.
इस बीच 4 जून को ओडिशा पुलिस ने बालासोर में रेल दुर्घटना को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वालों को चेतावनी भी दी। पुलिस ने अपने बयान में कहा, ” हमारे ध्यान में आया है कि कुछ सोशल मीडिया बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ओडिशा राज्य रेलवे पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और सभी तरीके से जांच की जा रही है।”
निष्कर्ष
indiacheck ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को झूठा पाया है। बहनागा बाजार स्टेशन के मेनेजर एस के पटनायक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रेल दुर्घटना के समय बहानगा बाजार स्टेशन का मास्टर(प्रभारी) एसबी मोहंती थे।
दावा – बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन का स्टेशन मास्टर मुस्लिम है. जिसका नाम शरीफ है. रेल हादसे की जांच के आदेश के बाद से फरार है
दावा किसने किया – दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर्स
सच – दावा झूठा है