सोशल मीडिया पर दो मिनट की एक वीडियो क्लिप वायरल है. जिसमें एक नग्न युवक को कुछ महिलाएं पीट रहीं है. युवक पर आरोप है कि वो अंबाला में स्कूल जाने वाली छात्राओं से छेड़खानी करता है. वीडियो के साथ लिखे संदेश में दावा किया गया है कि आरोपी मुस्लिम है.

(TTC न्यूज़) अंबाला शहर के जैन बाजार में एक मुल्ले ने 5 साल की लड़की से रेप करने की कोशिश की जिसमें वहां की महिलाओं ने पकड़ कर उसको नंगा करके घुमाया ऐसे घिनौनी सोच वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

ये वीडियो देखने लायक नहीं है इसलिए हम इसे यहां नहीं दिखा रहे हैं. नीचे आप स्क्रीन शॉट देख सकते हैं. जिसे अभिषेक कुमार कुशवाहा नामके ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है.

ट्विटर पर वायरल अंबाला में युवक की पिटाई के वीडियो का स्क्रीन शॉट
ट्विटर पर वायरल अंबाला में युवक की पिटाई के वीडियो का स्क्रीन शॉट

इस अब तक एक हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. इसे आप चाहें तो यहां देख सकते हैं. हम आपको फिर एक बार बता दें कि ये वीडियो असहज करने वाला है.

इस टिविटर हैंडल के प्रोफाइल में लिखा है

‘’IIT Nationalist, Political Commentator, Proud Hindu,Inspired by Ideology of Swami Vivekananda, Chandra Shekhar Azad and Sardar Patel, a Proud BJP/RSS Member’’

इसी तरह किरन जैन ‘देशभक्त’ नाम के ट्विटर हैंडल से भी इसे पोस्ट किया गया है. इसे 400 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है.

ट्विटर पर वायरल अंबाला में युवक की पिटाई के वीडियो का स्क्रीन शॉट
ट्विटर पर वायरल अंबाला में युवक की पिटाई के वीडियो का स्क्रीन शॉट

फेसबुक पर भी ये वायरल है

फेसबुक पर वायरल अंबाला में युवक की पिटाई के वीडियो का स्क्रीम शॉट
फेसबुक पर वायरल अंबाला में युवक की पिटाई के वीडियो का स्क्रीम शॉट

फैक्ट चेक

हमने पुलिस में दर्ज एफआईआर भी हासिल की जिसमें घटना के आरोपी का नाम पवन कुमार उर्फ सोनू है. पुलिस ने किसी तरह के सांप्रदायिक एंगल को झूठा बताया है.

fir की  कॉपी का स्क्रीन शॉट
fir की कॉपी का स्क्रीन शॉट

कई अखबारों ने भी इस घटना को कवर किया है. अमर उजाला की रिपोर्ट को आप यहां देख सकते हैं.

निष्कर्ष

ये घटना अंबाला की ही है. इसमें एक नग्न युवक की महिलाएं पिटाई कर रहीं है. पिटाई करने की वजह स्कूल जाने वाली लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करना है. लेकिन युवक मुस्लिम नहीं हिन्दू है.

दावा- अंबाला में लड़कियों के साथ रेप की कोसिश करने वाले मुस्लिम युवक की पिटाई

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर

सच- युवक को मुस्लिम बताना झूठ है.

(India Check is now available on Social platforms. To Know the truth against fake news, subscribe to our Telegram and WhatsApp channels. You can also follow us on Twitter and Facebook.)

Join Our Whatsapp Broadcast List
Send us your "name" & language as "English" or "Hindi"

India check available on Telegram
Click here to read our latest fact check stories and other updates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here