वायरल तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ दाऊद इब्राहिम नहीं अशोक चव्हाण हैं-FACT CHECK

0
573

अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो एक व्यक्ति के साथ हाथ मिला रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं अमिताभ के साथ तस्वीर में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है. एक ट्विटर यूजर नें तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा ‘’रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं पर मैं आपका गुलाम हूं। दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की तस्वीर अब रिलीज हो गई है. तभी जय़ा बच्चन तिलमिला गई हैं. Shame on amitabh bachchan!’’

एक और ट्वीट में भी इशारा यही किया गया हालांकि नाम नहीं लिया गया.

हाल ही में जया बच्चन ने संसद में ड्रग कनेक्शन पर बयान दिया था जिसे लेकर बॉलीवुड दो खेमों में बंटता हुआ दिखाई दिया. जया ने कहा था कि पूरे बॉलीवुड को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता रविकिशन के इससे पहले संसद में दिए बयान पर उन्होने कहा था जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करना गलत है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार भी निशाने. तस्वीर फेसबुक पर भी वायरल है.

पहचाना नकली महानायक के साथ कौन है

Geplaatst door Rajendra Prasad Pandey op Donderdag 17 september 2020

ये भी पढ़िए

कंगना के चुनाव के दौरन गठबंऎधन की वजह से मजबूरी में शिवसेना को वोट देने का दावा झूठा है.

फैक्ट चेक

तस्वीर का रिवरक्स इमेज सर्च करने पर कई मीडिया संगठनों की वेबसाइट पर ये तस्वीर दिखाई देती है. रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर 24 मार्च 2010 की है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र के उस समय के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण से हाथ मिला रहे हैं. ये मौका बांद्रा-वर्ली सी लिंक के उदघाटन का था जिसमें अमिताभ बच्चन को भी बुलाया गया था. इस इंवेंट पर बच्चन को बुलाए जाने पर विवावाद भी खड़ा हुआ था. डेक्क क्रनिकल अखबार ने रिपोर्ट किया था कि गुजरात के ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से अमिताभ को बुलाए जाने को लेकर कांग्रे में नाराजगी थी. अखबार ने अमिताभ के बलॉग के हवाले से ये स्टोरी की थी जिसमें लिखा गया था कि बेवजह जानबूझकर विवाद बनाया गया. यहां पर ये पूरी रिपोर्ट पढ़ सकते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को देखने के बाद उनके बेटे अमिषेक बच्चन ने भी ट्वीट करके कहा था कि ये दाऊद इंब्राहिम नहीं महाराषट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण हैं.

निष्कर्ष

वायरल तस्वीर में अमिताभ के साथ दाऊद इब्राहिम नहीं बल्कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण हैं. तस्वीर 2010 की है उस समय चव्हाण मुख्यमंत्री ते

दावा- अमिताभ बच्चन की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ तस्वीर

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा झूठा है