बिकनी में स्विस एक्ट्रेस की तस्वीर के जरिए सोनिया गांधी का चरित्रहनन करने की कोशिश-FACT CHECK

0
816

एक बार फिर से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के चरित्र हनन की कोशिश सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है. पुरानी फेक तस्वीरें शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें उनकी हैं. दक्षिण पंथी सोशल मीडिया यूजरों के हैंडल से इन्हे वायरल किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो जिसमें बिकनी पहने हुए महिला और दो  पुरुष दिखाई देते हैं वायरल है. बिना नाम लिए दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिखाई दे रही महिला सोनिया गांधी हैं.

ट्विटर पर आप इन तस्वीरों और दावों को यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. हाल ही में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सोनिया गांधी ने सरकार की आलोचना की थी. बीजेपी औऱ कांग्रेस को लेकर ये तकरार बढती जा रही है.इसी के बाद से दक्षिण पंथी ट्विटर औऱ फेसबुक यूजरों ने सोनिया गांधी के खिलाफ झूठा प्रचार तेज कर दिया है.फेसबुक पर भी इस झूठी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है.

पहचानने वालों को 100 तोपों की सलामी।😁😁😁

Geplaatst door Er Vishal Shah op Dinsdag 23 juni 2020

फेसबुक पर शेयर किए गए कुछ स्क्रीन शॉट नीचे देख सकते हैं.

हर थोड़े दिनों के बाद इंटरनेट से उठाकर इन तस्वीरों को सोनिया गांधी की बताकर लोग खासकर दक्षिणपंथी सोशल मीडिया यूजर पोस्ट करना शुरू कर देते हैं. इंडिया चेक ने पहले भी सोनिया के बारे में झूठी औऱ अश्लील  तस्वीरों को गलत साबित किया है .

ये भी पढ़िए

मोदी ने नहीं कहा  ‘सेना का जवान युद्धभूमि में मरने के लिए इसलिए जाता है कि वो तनख्वाह पाता है’

फैक्ट चेक

इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर बहुत सी जगहों पर ये तस्वीर दिखाई देती है. सभी जगहों पर ये जेम्स बॉन्ड की फिल्म  ‘Dr. No.’ के सेट की तस्वीर बताई गई है.

तस्वीर में दिखाई दे रही महिला स्विस एक्ट्रेस  ‘Ursula Andress’ हैं. जबकि बाकी दो लोगों के नाम ‘Sean Connery’ और Terence Young हैं. दुनिया भर में मशहूर फिल्मों के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट IMDB ने भी इस तस्वीर को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है.

Dr. No साल 1962 की एक जासूसी फिल्म है जिसे Terence Young ने निर्देशित किया था. जेम्स बॉन्ड सीरीज की ये पहली फिल्म थी.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीर सोनिया गांधी की नहीं है. जानबूझकर इमेज खराब करने के लिए अक्सर सोनिया के बारे में झूठी अफवाह फैलाई जाती हैं. ये उसी एजेंडे का एक हिस्सा है.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1