हाल ही में आजतक न्यूज चैनल पर गृहमंत्री अमित शाह के इंटरव्यू के दौरान का एक स्क्रीन शॉट वायरल है. इंटरव्यू चैनल की एक्जीक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप ले रहीं थी. स्क्रीन शॉट में नीचे ब्रेकिंग न्यूज की पट्टी पर लिखा है ‘अमितशाह: 41 करोड़ लोगों के खातों में 53 करोड़ रुपए भेजे.’ लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर 53 करोड़ रुपए 41 करोड़ लोगों में बांटे जाएंगे तो हर व्यक्ति को केवल 1 रुपया 29 पैसे ही मिलेगा.
ट्विटर पर और लोगों ने भी इस स्क्रीन शॉट को पोस्ट करते हुए चुटकी ली है.
कुछ और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर ये स्क्रीन शॉट लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए
आपको बता दें कि ये इंटरव्यू मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरा होने के मौके पर किया जा रहा था. इंटरव्यू में कोरोना को लेकर लोगों की मदद और राज्य सरकारों को सहायता देने पर भी सवाल पूछे गए थे.
फैक्ट चेक
आजतक पर प्रसारित हुए इस इंटरव्यू को सुनने के दौरान अंजना ओम कश्यप कोरोना से निपटने के लिए राज्यों की केंद्र से फंड ना मिलने की शिकायत पर सवाल करती हैं, जिसके जवाब में अमित शाह कहते हैं कि हर राज्य के कुल 41 करोड़ लोगों के अकाउंट में सीधे 53,000 करोड़ ट्रांसफर किए गए हैं. गृहमंत्री ने 53 करोड़ नहीं बल्कि 53 हजार करोड़ रुपए देने की बात कही थी. अंजना का सवाल था ‘ममता बनर्जी कह रहीं है उनको केंद्र सरकार से सहायता नहीं मिल रही है, चाहे वो पंजाब सरकार हो, महाराट्र सरकार हो उनका कहना है कि जितनी मदद केंद्र से मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही है. ये जो मतभेद हैं उन पर आप क्या कहेंगे.’ अमित शाह इस पर जवाब देते हुए कहते हैं ‘मैं नहीं समझता की बड़े मतभेद हैं. 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपए गरीब कल्याण पैकेज के अलावा 1 हजार करोड़ एनडीआरएफ फंड भेजा गया. लेकिन कुछ सीमाएं हैं केंद्र सरकार की मैं आपको बताता हूं, 41 करोड़ लोगों के अकाउंट में सीधे 53 हजार करोड़ रुपए भेजे गए. ये केवल बीजेपी शासित राज्यों में नहीं बल्कि सभी राज्यों में गए हैं, चाहे महाराष्ट्र हो बंगाल हो या पंजाब.’ ये सवाल और जवाब इस पूरे इंटरव्यु के टाइम स्टैंप 15.48 से सुन सकते हैं.
अमित शाह नें कहीं 53 करोड़ रुपए नहीं कहा है. आजतक पर ब्रेकिंग न्यूज की पट्टी पर चली 53 करोड़ रुपए की बात गलत है. चैनल ने इसके लिए खेद भी प्रकट किया है. इसे आप नीचे देख सकते हैं. इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

निष्कर्ष
गृहमंत्री अमित शाह ने आजतक पर दिए इंटरव्यू में ये कहीं नहीं कहा कि 41 करोड़ लोगों के अकाउंट में 53 करोड़ रुपए भेजे गए हैं. बल्कि उन्होने 53 करोड़ की जगह 53 हजार करोड़ रुपए बोला था.आज तक ने गलती से ये बयान चलाया.
दावा- अमित शाह ने कहा 41 करोड़ लोगों के अकाउंट में 53 करोड़ रुपए भेजे गए.
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1


















