क्या दिल्ली चुनाव में बीजेपी 8 सीट 100 वोट से भी कम, 19 सीट 1000 वोटों से भी कम अंतर से हारी ?

0
461

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त हार हुई है. बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने दावा किया कि पार्टी 36 सीट 2000 वोटों से भी कम मार्जिन से हारी. पचौरी ने ट्वीट करके ये दावा किया. अपने ट्वीट में उन्होने कहा ‘क्या आप जानते हैं दिल्ली चुनाव में बीजेपी 8 सीट 100 वोटों से कम, 19 सीट 1000 वोटों से कम और 9 सीट 2000 वोटों से भी कम अंतर से हारी.अगर ये सभी सीटें जीती हुई सीटों में जोड़ दी जाएं तो ये संख्या 44 हो जाएगी. 3 फीसदी अधिक वोट सारा खेल बदल देता.’

बीजेपी सांसद सत्यदेव पचोरी का गलत आंकड़ों वाले ट्वीट का स्क्रीन शॉट

इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. श्वेता शालिनी नामके वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से भी इन्ही आंकड़ों के साथ ट्वीट किया गया.

कुछ और ट्वीट भी आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

फेसबुक पर भी ये आंकड़ें वायरल हैं.

Delhi..BJP lost by less than:100 votes: 8 Seats1,000 votes:19 Seats2,000 votes: 9 SeatsAdd this seat won 8 It…

Geplaatst door Sanjay Sonthalia op Woensdag 12 februari 2020

ये भी पढ़िए

तारेक फतेह ने दो साल पुराना राजस्थान का वीडियो दिल्ली चुनाव से जोड़कर किया पोस्ट

फैक्ट चेक

कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च के ज़रिए हमे 12 फरवरी का हिंदुस्तान टाइम्स का एक आर्टिकल मिला जिसमें दिल्ली चुनाव में सबसे कम अंतर से हुई हार जीत की जानकारी थी। इस रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच 13 सबसे नजदीकी मुकाबले थे जिनमें जीत-हार का अंतर 7000 से लेकर 753 वोट तक रहा. बिजवासन सीट से बीजेपी उम्मीदवार सतप्रकाश राणा 753 वोट के अतंर से हारे जो इस चुनाव में सबसे कम अंतर रहा. दूसरे नंबर पर बीजेपी के ही राजकुमार भाटिया थे जो आदर्श नगर से 1589 वोट से हारे. 9 ऐसे उम्मीदवार थे जो 5 हजार से भी कम अंतर से चुनाव हारे. इन तथ्यों को हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी कंफर्म किया.दो सीटों पर सबसे कम अंतर से हुई हार-जीत आप नीचे चुनाव आयोग की  वेबसाईट से लिए गए स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट से दिल्ली चुनाव के रिजल्ट का स्क्रीन शॉट
चुनाव आयोग की वेबसाइट से दिल्ली चुनाव के रिजल्ट का स्क्रीन शॉट

अगर आप दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों पर जीत हार का अंतर देखना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं.

बीजेपी सांसद ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.

निष्कर्ष

बीजेपी सांसद का ये दावा कि बीजेपी 36 सीटें 2000 से भी कम मार्जिन से हारी है गलत है. केवल 2 सीटें ही ऐसी थी जिनमे जीत का अंतर 2000 से कम है. 100 वोटों के अंतर से इस चुनाव में कोई बी उन्नीदवार नहीं हारा है. सबसे कम जीत ता अंतर 563 रहा.

दावा- दिल्ली चुनाव में बीजेपी 36 सीटें 2000 से बी कम वोट से हारी

दावा करने वाले- बीजेपी सांसद, अन्य सोशल मीडिया यूज़र

सच-दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1