क्या RBI ने एक हज़ार रुपए के नए नोट की तस्वीर जारी की है ? : FACT CHECK

2017 में भी सोशल मीडिया पर एक हज़ार के नोट की तस्वीर वायरल हुई थी

0
841
सोशल मीडिया पर एक हज़ार के नोट की वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया पर एक हज़ार रुपए के नोट की तस्वीर आपने देखी होगी. दावा किया जा रहा है कि ये एक हज़ार रुपए का नया नोट है जिसे RBI ने आज ही जारी किया है. नोट के आगे और पीछे दोनो तरफ की तस्वीरे हैं.

फेसबुक पर भी ये वायरल है. और इसी संदेश के साथ यही नोट शेयर किया जा रहा है.

New Rs. 1000 note released today by RBI.

Geplaatst door Madhu Mala C op Woensdag 16 oktober 2019
सोशल मीडिया पर वायरल 1000 रुपए नोट की तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल 1000 रुपए नोट की तस्वीर

ये भी पढ़ें

मुर्शिदाबाद के तिहरा हत्याकांड में किसी तरह का राजनैतिक और सांप्रदायिक एंगल नहीं है- फैक्ट चेक

फैक्ट चेक

नोट की तस्वीर गौर से देखिए. जिस जगह लाल निशान लगा है वहां अंग्रेज़ी में लिखा है ‘Artistic Imagination’ मतलब कलाकार की कल्पना. इसके नीचे लिखा है ‘i promise to pay the bearer the sum of one thousand rupees’ जिसमें ‘rupees’ की स्पेलिंग ‘p’ से शुरू हो रही है. नोट पर RBI गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं लेकिन इस  पर महात्मा गांधी के साइन हैं.सबसे नीचे लिखा है ‘indian government’ जबकि सरकार की तरफ से हमेशा ‘government of india’ लिखा जाता है. जब नए नोट जारी किए जाते हैं तो RBI की तरह से प्रेस रिलीज़ जारी की जाती है. हमने RBI की आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल चेक किया लेकिन उसमें कहीं ये जानकारी नहीं है.

जांच के दौरान हमें 2017 में भी एक हज़ार रुपए के नोट जारी किए जाने की सोशल मीडिया पर तस्वीर मिली . इन नोटों की डिजाइन रंग में फर्क हैं. ये तस्वीर भी फर्जी थी.

साल 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने 1000 और 500 के नोट बंद करने की घोषणा की थी. उसकी जगह 2000 औऱ 500 के नए नोट चलाए गए थे. एक हज़ार रुपए के नोट दोबारा नहीं जारी किए गए हैं. साल 2017 में ही उस समय के आर्थिक मामलों के सचिव और अभी RBI के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने भी ट्वीट करके ये जानकारी दी थी कि एक हज़ार रुपए के नए नोट जारी करने की सरकार की कोई योजना नहीं है.

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक हज़ार रुपए के नोट की तस्वीर फर्ज़ी है.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1