क्या शिवराज सिंह चौहान कभी बांए हाथ में प्लास्टर बंधवाते हैं तो कभी दांए ?

शिवराज सिंह चौहान के बांए हाथ में प्लास्टर बंधे होने की तस्वीर दरअसल एक सेल्फी है, सेल्फी के दौराम ली गई इमेज आमतौर पर वास्तविक तस्वीर की मिरर इमेज होती है

0
608
तस्वीर का फैक्ट चेक करना
शिवराज सिंह चौहान की सोशल मीडिया पर वायरल इमेज

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक तस्वीर में उनके दांए हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ दिखाई देता है तो दूसरे में बांए हाथ में. लोग इन दोनों तस्वीरों को खूब शेयर कर रहे हैं. फेसबुक पेज ‘priyanka Gandhi-future of india’ ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा ”क्या चमत्कार है , सुबह बांये हाथ में प्लास्टर , शाम को दांये हाथ में प्लास्टर, भगवान शिवराज सिंह चौहान जी के दोनों हाथ जल्दी ठीक करे”

ऐसा चमत्कार, सुबह इस हाथ में प्लास्टर, शाम को दूसरे हाथ में प्लास्टर । भगवान शिवराज सिंह चौहान जी के दोनों हाथ जल्द ठीक करे 😊😊😊

Geplaatst door Priyanka Gandhi – Future Of India op Dinsdag 1 oktober 2019

अन्य यूज़र भी इसी तरह के कमेंट लिखकर ये फोटो शेयर कर रहे हैं.

फेसबुक पर शिवराज सिंह चौहान की वायरल तस्वीर का स्क्रीन शॉट
फेसबुक पर शिवराज सिंह चौहान की वायरल तस्वीर का स्क्रीन शॉट

ट्विटर पर भी ये तस्वीर वायरल है. संदेश लगभग यही है.

कुछ लोगो ने इसे पोस्ट करते हुए पूछा है कि ये माजरा क्या है ?

ये भी पढ़ें

संघ प्रचारक राजेश्वर सिंह का मुसलमान और ईसाईयों के खिलाफ दिया गया पुराना बयान फिर वायरल

फैक्ट चेक

शिवराज सिंह चौहान ने कुछ दिन पहले हाथ की सर्जरी करवाई थी. उनके दाहिने हाथ में नीले रंग का प्लास्टर चढ़ा था. उसकी तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं. कई कार्यक्रमों में उन्होने दाहिने हाथ में प्लास्टर के साथ शिरकत किया है.

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1179374173849817097
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1178598875814227968

इन तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि शिवराज के दाहिने हाथ में प्लास्टर है.

शिवराज के बांए हाथ में प्लास्टर का रहस्य

बांए हाथ में प्लास्टर की तस्वीर मिरर इमेज है. मिरर इमेज मोबाइल के फ्रंट कैमरे से खींची जा सकती है. कुछ मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरों में यह ऑप्शन बाइ-डिफॉल्ट होता है जबकि कुछ में इस ऑप्शन को ऑन करना पड़ता है. यानि जब आप सेल्फी लेते हैं तो आपकी मिरर इमेज कैमरे में कैद होती है. मिरर इमेज का मतलब अगर आप बांई तरफ खड़े हैं तो इमेज में आप दांई तरफ दिखाई देंगे. शिवराज सिंह चौहान की वायरल फोटो में भी यही कमाल हुआ. नीचे दी गई तस्वीर में आप देखंगे कि पीली शर्ट पहने एक व्यक्ति उनके साथ सेल्फी ले रहा है.

शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी लेते हुए तस्वीर
ये सेल्फी है जिसमें पीले शर्ट वाल व्यक्ति मोबाइल कैमरे से फोटो खींच रहा है

इस इमेज को दूसरी तस्वीर के साथ कोलाज बनाकर शेयर किया जा रहा है. जिससे लग रहा है कि एक तस्वीर में बांये हाथ में प्लास्टर है तो दूसरी में दांये हाथ में. आइए अब आपको शिवराज की कुछ दूसरी तस्वीरों को मिरर इमेज बनाकर दिखाते हैं.

वास्तविक और मिरर इमेज

पहली तस्वीर

शिवराज सिंह चौहान की ऑरिजनल इमेज और मिरर इमेज
शिवराज सिंह चौहान की ऑरिजनल इमेज और मिरर इमेज

दूसरी तस्वीर

शिवराज सिंह चौहन की ऑरिजनल औऱ मिरर इमेज की तुलना
शिवराज सिंह चौहन की ऑरिजनल औऱ मिरर इमेज की तुलना

केवल सेल्फी लेने के दौरान ही नहीं मिरर इमेज ऑनलाइन भी बनाई जा सकती है. ऊपर दो तस्वीरें जो हमने आपको समझाने के लिए दिखाई हैं वो एक ऑनलाइन एप का इस्तेमाल करके बनाई हैं. फोटो एडिटिंग के बहुत सारे ऐसे टूल हैं जिससे आप इस तरह की इमेज बना सकते हैं.

निष्कर्ष

हमारी जांच में शिवराज सिंह के दांए हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ है बाएं हाथ में नहीं. बांए हाथ में प्लास्टर वाली इमेज मिरर इमेज है

दावा- शिवराज सिंह कभी दांए हाथ में प्लास्टर बंधवाते हैं कभी बांए हाथ में बंधवाने का नाटक करते हैं

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच- ये दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1