क्या पाक क्रिकेट खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले हुक्का बार में थे?

भारत के साथ मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी हुक्का बार गए थे

1
577
Indiacheck factcheck: were-pak-cricketers-in-hookah-bar-few-hours-before-the-contest-with-india-in-world-cup
Indiacheck factcheck: भारत के साथ मैच से पहले हुक्का बार में पाकिस्तान के क्रिकेटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत के साथ मैच के कुछ घंटे पहले एक बार में बैठकर हुक्का पी रहे थे। इस संदेश के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। खासकर पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। वीडियो में क्रिकेटर शोएब मलिक और उनकी पत्नी सानिया मिर्ज़ा के साथ वहाब रियाज और इमाम-उल-हक दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर यूज़र मोहम्मद शफीक कहते हैं ”क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे महत्वपूर्ण मैच के कुछ घंटे पहले आधीरात को हुक्का बार में शोएब मलिक। ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम के खराब प्रदर्शन पर कोई अचरज नहीं है। इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। इनमें से हर एक को शर्म आनी चाहिए”

एक औऱ पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा देखिए। वो कहते हैं ”सरफराज़ को मर जाना चाहिए और बेवकूफ शोएब मलिक की वास्तविकता ये है कि भारत से मुकाबले के पहले सुबह 4 बजे तक रेस्त्रा में है”

सोशल मीडिया के अलावा पाकिस्तान मीडिया ने भी इस वीडियो को दिखाया।

जियो टीवी पर पाक क्रिकेटरों के भारत के खिलाफ मैच से पहले हुक्का बार के  वीडियो का स्क्रीन शॉट ( सौजन्य-यूट्यूब)
जियो टीवी पर पाक क्रिकेटरों के भारत के खिलाफ मैच से पहले हुक्का बार के वीडियो का स्क्रीन शॉट ( सौजन्य-यूट्यूब)

इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं। इस वीडियो को लेकर शोएब मलिक को तो निशाना बनाया ही जा रहा है, सानिया मिर्ज़ा को भी खूब ट्रोल किया गया। पाकिस्तानी फिल्म एक्ट्रेस वीना मलिक और सानिया के बीच ट्विटर पर खूब तू-तू मैं-मैं हुई।

इन दोनों के बीच जंग को मीडिया ने खूब कवर किया। इसे आप यहां और यहां पढ़ सकते है।

ये भी पढ़ें

भोजपुरी गाने पर झूमते लोग लंदन में नहीं बर्लिन में हैं, क्रिकेट वर्ल्ड कप से इनका कोई लेना देना नहीं है


फैक्ट चेक

ये वीडियो सही है और लंदन के ही एक हुक्का बार का है। ये भी सही है कि ये इंडिया-पाक मैच के पहले का है। लेकिन समय को लेकर सवाल है? सोशल मीडियो पर इस वीडियो को भारत-पाकिस्तान मैच के पहले की रात का बताया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेेट बोर्ड ने इस पर आधिकारिक बयान जारी करके कहा ”टीम ने किसी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं किया । और इस वीडियो को मैच से दो दिन पहले का बताया।” फिर शोएब मलिक ने भी इस पर सफाई दी औऱ पाक मीडिया को आड़े हाथों लिया। शोएब ने कहा ”पाक मीडिया को उसकी विश्वसनीयता के लिए कोर्ट द्धारा कब उत्तरदायी ठहराया जाएगा? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश की सेवा पिछले 20 से ज़्यादा साल से करने के बाद भी निजी ज़िदगी के बारे में स्पष्टीकरण देना दुखद है। वीडियो 13 जून के हैं 15 जून के नहीं।”

निष्कर्ष

दावा-पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भारत के साथ मुकाबले के कुछ घंटे पहले हुक्का बार में मौज मस्ती कर रहे थे।

दावा करने वाले- ट्विटर यूज़र

सच- पाकिस्तानी खिलाड़ी हुक्का बार गए थे लेकिन मैच से कुछ घंटे पहले नहीं बल्कि दो दिन पहले गए थे।

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।