क्या लद्दाख का ट्विटर अकाउंट बदलकर ‘Gilgit-Baltistan, Ladakh (U.T), India’ हो गया है ?- FACT CHECK

0
392

हाल ही में यूनियन टेरिटरी बने लद्दाख के ट्विटर हैंडल के बारे एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल है. ट्विटर पर वायरल इस दावे में कहा जा रहा है कि लद्दाख के ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘Gilgit-Baltistan, Ladakh (U.T), India’ कर दिया गया है.  लोग इस ट्विटर हैंडल के स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं.

ये सिलसिला मंगलवार से शुरू हुआ. और देखते ही देखते इस ट्विटर हैंटल के 33 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर हो गए. इस ट्विटर हैंडल पर लिखा है ‘Gilgit-Baltistan, Ladakh (U.T), India’. इस पर ये भी लिखा है कि ये लद्दाख  यूनियन टेरिटरी का आधिकारिक अकाउंट है.

हालांकि ये अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. और ना ही भारत सरकार का कोई मंत्रालय या विभाग इसे फॉलो करता है.

ये भी पढ़िए

सुदर्शन टीवी के संपादक का तेलंगाना सरकार के लॉकडाउन में रमजान गिफ्ट बांटने का दावा झूठा

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय मौसम विभाग ने पूरे जम्मू-कश्मीर का मौसम बताना शुरू किया है जिसमें गिलगिट और बालटिस्तान भी शामिल है.

फैक्ट चेक

हमने इस अकाउंट के बार में पता करना शुरू किया तो हम इस नाम से ट्विटर पर 4 अकाउंट और मिले.

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने अकाउंट को फर्जी बताया है. ब्यूरो ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि लद्दाख प्रशासन के दो आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैं.इनमे से एक  ‘@DIPR_Leh’ और दूसरा ‘ @InformationDep4 ‘ है. इसके अलावा सभी अकाउंट फर्जी हैं.

गृहमंत्रालय की तरफ से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया है और फेक ट्विटर हैंडल से सावधान रहने की अपील की गई है.

वायरल ट्विटर हैंडल अब भी मौजूद हैं. लेकिन इसके प्रोफाइल से अब आधिकारिक शब्द हटा लिया गया है.

निष्कर्ष

‘Gilgit-Baltistan, Ladakh (U.T), India’ के नाम से सभी ट्विटर अकाउंट फेक हैं. इनका सरकार से कोई लेना देना नही हैं. लद्दाख प्रशासन के ट्विटर पर दो आधिकारिक अकाउंट हैं. जनके नाम हैं ‘@DIPR_Leh’ और ‘ @InformationDep4 ‘ .

दावा-लद्दाख का आदिकारकि ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर  ‘Gilgit-Baltistan, Ladakh (U.T), India’ हो गया है

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूज़र

सच-दावा झूठा है