क्या स्पेन में ढोल-नगाड़ों के साथ अयोध्या में राममंदिर निर्माण शुरू होने का जश्न मनाया गया?

ये वीडियो साल 2018 का है. स्पेन में हुए एक इंटरनेशनल फेस्टिवल में महाराष्ट्र के स्वरगंधार ढोल-ताशा ग्रुप ने इसमें परफॉर्म किया था

0
803

अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. इसी सिलसिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. दावा किया जा रहा है कि स्पेन में लोग राममंदिर के निमार्ण  को लेकर जश्न मना रहे हैं. वीडियो में सड़क पर लोग पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में ठोल-नगाड़े बजाते हुए जुलूस निकाल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के तेलंगाना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए दावा किया ”अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की खुशी में स्पेन में लोगों ने पहले से ही जश्न मनाना शुरू कर दिया है.”

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े सुधीर सकारे वीडियो के साथ कैप्शन लिखते हैं ”स्पेन में राम मंदिर के निर्माण पर हिन्दुसतानी लोगों द्धारा निकाला गया ढोल-नगाड़े के साथ एक छोटा सा जुलूस”

वहीं एक औऱ ट्विटर यूजर ने लिखा ”स्पेन में भी भगवाधारी”

ट्विटर यूजर रेणुका जैन ने भी यही वीडियो पोस्ट किया औऱ कैप्शन में लिखा ‘’हर घर भगवा छायेगा – फिर से राम राज्य आयेगा…* स्पेन मे राम मंदिर के निमार्ण के समर्थन पर हिन्दुस्तानी लोगो द्धारा निकाला गया ढोल – नगाडे के साथ एक छोटा सा जुलूस…’’. रेणुका को ट्विटर पर पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं.

कुछ और लोगों के पोस्ट आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

रामायण पर पोस्टेज स्टैंप की पुरानी तस्वीरों को राममंदिर से जोड़कर किया गदया वायरल

फैक्ट चेक

इनविड टूल की मदद से वीडियो को की-फ्रेसम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च कराने पर कई परिणाम हमे मिलें जहां ये तस्वीर दिखाई दी.

इस तस्वीर को खोलने पर हमे यूट्यूब पर सबसे पुराना वीडियो 16 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया मिला. ये वही वीडियो था जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो पर लिखा है ”DHOL TASHA ON THE STREETSOF SPAIN(2)-SWARANGANDHAR DHOL TASHA”. वीडियो पर एक लोगो है जिसका नाम भी स्वरगंधार

ये वीडियो पूणे के ढोल-ताशा ग्रुप स्वरगंधार नामके संगठन का है. वीडियो को अगर गौर से देखेंगे तो परफॉर्मेंस कर रहे कलाकारों के ढोल पर पड़े कपड़े पर भी स्वरगंधार लिखा दिखाई देगा.ये वीडियो जून 2018 का है. क्विंट वेबसाइट ने ग्रुप के फाउंडर से बात की तो उन्होने बताया कि ग्रुप 2018 में स्पेन में एक इंटरनेशनल फेस्टिवल में हिस्सा लेने गया था. ये वीडियो उसी दौरान का है.

निष्कर्ष

ये वीडियो साल 2018 का है. इसका राममंदिर से कोई संबंध नहीं है. पुणे के ढोल-ताशा ग्रुप स्वरगंधार के कलाकारों ने स्पेन में एक फेस्टिवल के दौरान हिस्सा लिया था, उसी का ये वीडियो है.