पीएम मोदी की पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को नमन करते हुए तस्वीर फोटोशॉप्ड है

पीएम मोदी महात्मा गांधी की मूर्ति को नमन कर रहे हैं.. फोटोशॉप करके उनकी जगह पंडित नेहरू की तस्वीर लगा दी गई है.

0
585

पीएम मोदी की एक फोटोशॉप की हुई तस्वीर 15 अगस्त से वायरल है जिसमें वो देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को झुककर नमन करते दिखाई देते हैं. तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा गया है ‘’ झुके हुए सिर बताते हैं,
हिन्द का राजा कौन है….!! 6 साल जिसे कोसने के बाद,खूब बुरा भला बोलने के बाद, उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी !!’’

झुके हुए सिर बताते हैं,हिन्द का राजा कौन है….!!6 साल जिसे कोसने के बाद , खूब बुरा भला बोलने के बाद , उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी !!

Geplaatst door Satyaveer Aloriya op Zaterdag 15 augustus 2020

ट्विटर पर भी तस्वीर लोग खूब शेयर कर रहे हैं. एक ट्विटर हैंडल ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा ‘’ सुबह की तस्वीर कुछ कहती है. नेहरू के चरणों में मोदी…… जिनको पानी पी पी कर कोसते हैं उनके चरणों में झुक रहे हैं वाह दोगलों वाह’’

एक और ट्विटर हैंडल ने लिखा ‘’6 साल जिसे कोसने के बाद , खूब बुरा भला बोलने के बाद , उन्ही को नमन करना पड़े तो समझ जाओ की उनकी विचारधारा और सोच तुमसे कितनी महान होगी ।‘’कुछ ट्वीटस यहां, यहां और यहां भी देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़िए

वायरल वीडियो में सुशांत सिंह अपनी भांजी के साथ डांस नहीं कर रहे हैं. मीडिया संगठनों ने गलत खबर दिखाई

फैक्ट चेक

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई परिणाम सामने आते हैं. इनमें केंद्र सरकार के CPWD विभाग का एक ट्वीट मिलता है.विभाग ने 4 तस्वीरों को एक साथ ट्वीट किया है.इसमे एक तस्वीर में पीएम मोदी महात्मा गांधी की मूर्ति को नमन करते हुए दिखाई देते हैं. मूर्ति के अलावा के सारी चीजें वायरल तस्वीर से मिलती जुलती दिखाई देती हैं. इसके कैप्शन में लिखा है कि पीएम मोदी ने 8 अगस्त 2020 को दिल्ली में गांधी दर्शन, राजघाट पर स्वच्छता केंद्र का उदघाटन किया

अब हम आपको वायरल तस्वीर और महात्मा गाधी की मूर्ति को नमन करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर की तुलना दिखाते हैं.

इन दोनों तस्वीरों में मूर्ति का बैकग्राउंड एक जैसा है. मूर्ति के चबूतरे पर पड़े फूल एक रंग के हैं. पीएम मोदी के कपड़े, नमन करने का तरीका भी बिल्कुल एक जैसा है. यानि मूर्ति को छोड़कर बाकी सब समान है. इसी तस्वीर को पीएम मोदी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया है.

Sharing some glimpses from the newly inaugurated Rashtriya Swachhata Kendra.

Geplaatst door Narendra Modi op Zaterdag 8 augustus 2020

 ये लगभग साफ है कि पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति की तस्वीर को महात्मा गांधी की मूर्ति की तस्वीर की जगह लगाया गया है. हमने आगे पंडित नेहरू की मूर्ति की तस्वीर के बारे पता करना शुरू किया, इस तस्वीर का भी रिवर्स इमेज सर्च करने पर ये तस्वीर हमे shutterstock.com नामकी वेबसाइट पर दिखाई दी. ये वेबसाइट तस्वीरों को आर्काइव करती है.

तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि ये मूर्ति महारष्ट्र के सोलापुर जिले के बरसी इलाके की है. तारीख लिखी है 16 जून 2010. इसलिए अब पूरी तरह ये बात सिद्ध हो जाती है कि वायरल तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है.

निष्कर्ष

वायरल तस्वीर फोटोशॉप की गई है. पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जलवाहरलाल नेहरू को नमन नहीं कर रहे हैं. मूर्ति महात्मा गांधी की है जिसे हटाकर उसकी जगह पंडित नेहरू की मूर्ति की तस्वीर लगा दी गई है.

दावा- पीएम मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को नमन कर रहे हैं.

दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर

सच- दावा गलत है.

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1