मुंबई पुलिस के इस खुलासे के बाद की टीआरपी यानि टेलिविजन रेटिंग प्वाइंट स्कैम में रिपब्लिक टीवी पर हेराफेरी करने का शक है एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस एडिटेड तस्वीर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रिपब्लिक टीवी देखते हुए नजर आ रहे हैं.ये दावा करके उद्धव पर तंज किया जा रहा है ‘’परमवीर सिंह जी, महाराष्ट्र के बेस्ट CM उद्धव ठाकरे जी को रिपब्लिक भारत चैनल देखने के लिए 500 रुपये का paytm दाऊद ने किया था क्या..? पूछता हैं अर्नब..?’’
परमवीर सिंह मुंबई के पुलिस कमिश्नर हैं. उन्होने ही प्रेस कांफ्रेंस करके टीआरपी स्कैम का खुलासा किया था. उन्होने बताया था कि जिन घरों में बार्क की तरफ से व्युअरशिप जांचने के लिए मीटर लगाए हैं उन घरों को विशेष चैनल देखने का हर महीने पैसा दिया जाता था. कुछ और ट्वीट इसी एडिटेड तस्वीर के साथ आप नीचे देख सकते हैं.
ये भी पढ़िए
बंगाल के बीजेपी चीफ ने बिहार के किसान की तस्वीर पोस्ट करके कहा बंगाल के किसान मोदी जी के साथ हैं.
फैक्टचेक
तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई जगह ये तस्वीर दिखाई देती है. इंडिया टुडे की वेबसाइट में तस्वीर की एक-एक चीज वायरल तस्वीर से मिलती है लेकिन टेलिविजन स्क्रीन पर अर्नब गोस्वामी के बजाए पीएम मोदी दिखाई देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 27 अप्रैल को कोरोना पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की ये तस्वीर है. उद्धव ठाकरे इस वीडियो काॉन्फ्रेंसिग में शामिल थे. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं.नीचे स्क्रीन शॉट है जिसमें पीटीआई न्यूज एजेंसी को क्रेडिट दिया गया है.
महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर ऑफिस ने इस मौके की कुछ तस्वीरों को ट्वीट किया था जिसे आप नीचे देख सकते हैं. इस वर्चुअल मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी थे.
निष्कर्ष
उद्धव ठाकरे की रिपब्लिक टीवी देखते हुए तस्वीर में टीवी की स्क्रीन को फोटोशॉप किया गया है.स्क्रीन पर पीएम मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जगह रिपब्लिक टीवी को लगा दिया गया है.
दावा- उद्धव ठाकरे रिपब्लिक टीवी देख रहे हैं.
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1