क्या पूरे भारत में शराब बंद कर दी गई है?

आजतक के स्क्रीन शॉट को फोटो शॉप किया गया है

0
247
पूरे भारत में शराब बंद का वायरल स्क्रीन शॉट
पूरे भारत में शराब बंद का वायरल स्क्रीन शॉट

‘’आज रात से पूरे भारत में शराब बंद’’….न्यूज चैनल आज तक की स्क्रीन पर लिखी ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फेसबुक , इंस्टग्राम, ट्विटर ,व्हाटसएक पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट के साथ एक संदेश भी है जिसमें लिखा है ‘’बाराबंकी शराब हादसे के बाद मोदी जी का अहम फैसला पूरे भारत में आज से अलकोहल शराब बंद’’ नीचे जयराम ठाकुर बीजेपी नामके फेसबुक यूज़र की एक पोस्ट है जिसे 141 बार शेयर किया गया गया है।

इसी तरह कई पीएम मोदी फैन्स क्लब औऱ अन्य पेजों पर भी इसे शेयर किया गया है। इंस्टाग्राम पर भी ये पोस्ट वायरल है।

पूरे भारत में शराब बंद का इंस्टाग्राम पोस्ट ( स्क्रीन शॉट)
शऱाब बंदी की इंस्टाग्राम पर वायरल पोस्च( स्क्रीन शॉट)
शराब बंदी की फेसबुक पर वायरल पोस्ट ( स्क्रीन शॉट)

कल शाम इंडिया चेक को व्हाट्सएप पर ये पोस्ट किसी पाठक ने भेजा था। ट्विटर पर भी इसे शेयर किया जा रहा है।

ये भी पढ़े

क्या लंदन की सभी बसों पर ‘Welcome Modi Ji’ लिखा है?

मोदी के चुनाव जीतने की खुशी में कनाडा में करेंसी लुटाने का सच


शराब बंद की खबर का फैक्ट चेक

अगर आप इस स्क्रीन ग्रैब को गौर से देखें तो आपको लगेगा कुछ गड़बड़ है। आज तक का लोगो ठीक से व्यवस्थित नहीं है। और कुछ शब्द ज्यादा चमक रहे हैं। इस तस्वीर का रकिवर्स इमेज सर्च कराने से बाकी कहानी साफ हो जाती है। दरअसल ये स्क्रीन ग्रैब पीएम मोदी के 2017 में नए साल के मौके पर दिए गए राष्ट्र के नाम संदेश का है जिसे मॉर्फड किया गया है। पीएम के संदेश को आप नीचे देख सकते हैं।


निष्कर्ष

 दावा- पूरे भारत में शराब बंद

दावा करने वाले- फेसबुक.इंस्टाग्राम,ट्विटर,व्हाटसएप यूज़र

सच- दावा झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें। हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं। आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे।