योगी, शाह नड्डा के साथ वायरल तस्वीर गैंगस्टर विकास दुबे की नहीं है- FACT CHECK

वायरल तस्वीर बीजेपी नेता विकास दुबे की है.ये गैंगस्टर विकास दुबे नहीं है

0
629

सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं के साथ एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल है. तस्वीरों में ये व्यक्ति नेताओं का स्वागत करता हुआ दिखाई देता है. दावा किया जा रहा है कि ये व्यक्ति कानपुर में 2 जुलाई को मारे गए 8 पुलिस कर्मियों के आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की हैं. तस्वीर में मुख्यमंत्री आददित्यनाथ योगी, बीजेपी जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी इस व्यक्ति के साथ दिखाई देते हैं.

फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ ये तस्वीरे शेयर की जा रहीं हैं.

योगी और राजनाथ सहित भाजपा के बड़े नेताओं का करीबी था विकास दुबे..!अखिलेश सरकार में पांचों साल जेल में था विकास…

Geplaatst door Er Manish Yadav op Vrijdag 3 juli 2020

2 जुलाई की देर रात एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने कानपुर के बिक्रू गांव में पहुंची थी. दुबे गैंग के सदस्यों ने पुलिस टीम को घेर कर हमला कर दिया जिसमें एक डीएसपी समेत 8 पुलिस की मौत हो गई . इस घटना में दो बदमाशों को भी पुलिस ने मार गिराया. विकास दुबे खबर लिखे जाने तक फरार है.

कौन है विकास दुबे

विकास दुबे के ऊपर 60 से आधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. साल 2001 में शिवली पुलिस थाने में घुसकर बीजेपी नेता संतोष शुक्ला की हत्या करने का मुख्य आरोपी है.

ये भी पढ़िए

बडवाइजर कंपनी की बियर में पेशाब मिलाने का दावा झूठा है.

फैक्ट चेक

विकास दुबे के सोशल मीडिया पेज की छानबीन के दौरान हमे इसी नाम का एक पेज मिला.पेज के प्रोफाइल  पर लिखा है कानपुर-बुंदेलखड क्षेत्र,बीजेपी  युवा मोर्चा. अपने पेज पर विनय दुबे ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीन शॉट डालते हुए लिखा है कि अफवाहों से सावधान रहें. लोग शहीद हुए पुलिस कर्मियों को सलाम करने की बजाए झूठी जानकारी फैला कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं औऱ संगठन को बदनाम कर रहे हैं. नाम एक होने से व्यक्ति समान नहीं हो जाता है.

अफवाहों से बचे अधिक से अधिक शेयर करके लोगों को सच्चाई से अवगत कराएं

Geplaatst door Vikas Dubey Bjp II op Vrijdag 3 juli 2020

बीजेपी नेता ने एक वीडियो संदेश भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होने उनकी तस्वीर को गैंगस्टर विकास दुबे बताने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

Geplaatst door Pandit Vikas Dubey Bjym op Vrijdag 3 juli 2020

नीचे हमने दोनों विकास दुबे की तस्वीरों की तुलना की है.

तस्वीरों से साफ है कि दोनों अलग-अलग व्यक्तियों की तस्वीरें है.

निष्कर्ष

मुख्यमंत्री योगी के साथ जिस व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर गैंगस्टर विकास दुबे के नाम से शेयर की जा रही है वो गलत है. तस्वीर में कानपुर के स्थानीय बीजेपी नेता की तस्वीर है जिनका नाम भी विनय दुबे है.

दावा- योगी,जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ गैंगस्टर विनय दुबे के नजदीकी रिश्ते बताती  तस्वीर

दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1