FACT CHECK: क्या G-20 में भारत आए विदेशी मेहमानों को पारंपरिक रूप से हाथ से भोजन करवाया गया ?

हमारी जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो भारत में G-20 सम्मेलन का कार्यक्रमों का नहीं है. ये कनाडा में तमिल संगठन द्वारा पोंगल त्योहार पर आयोजित एक कार्यक्रम का है.

0
374

54 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस क्लिप में कुछ लोग खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. देखने से ऐसा लग रहा है कि जैसे सभी लोग दक्षिण भारतीय भोजन कर रहे हैं. टेबल पर केले के पत्ते में खाना परोसा हुआ लगता है और लोग छूरी कांटे की बजाए हाथ से खाने खा रहे हैं. खास बात है कि ये सभी विदेशी लगते हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये G-20 मे आए विदेशी मेहमान हैं. एक ट्विटर यूजर ने दावा किया ‘’यह मोदीजी है भाई जिन्होंने इन छुरी कांटे से खाने वालों को भी सीधे हाथ से भोजन करना सिखा दिया है। यह G20 के बैठक के लिए भारत आये विदेशी अतिथि भोजन करते हुए।‘’

गुजरात बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी रत्नाकर ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हु दावा किया ‘’यह मोदीजी है भाई जिन्होंने इन छुरी कांटे से खाने वालों को भी सीधे हाथ से भोजन करना सिखा दिया है। यह G20 के बैठक के लिए भारत आये विदेशी अतिथि भोजन करते हुए।‘’

इसी तरह के दावे कुछ और ट्विटर यूजर ने किए. इन दावों के आप यहां देख सकते हैं.

आपको बता दे कि इस बार G-20 की मेजबानी भारत को मिली है. मुख्य बैठक से पहले कार्यक्रमों का सिलसिला अलग-अलग शहरों में शुरू हो गया है. जिसमें विदेशी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़िए

क्या राहुल गांधी ने सरकार के खिलाफ किए सभी ट्वीट्स हटा दिए हैं?

G-20 में हाथ से खाना खिलाने का सच

हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़कर सर्च किया तो ये वीडियो हमे ‘होम पेज’ नामके  यूट्यूब चैनल पर दिखाई दिया. वीडियो इस साल 20 जनवरी को अपलोड किया गया था. और वीडियो का टाइटिल है ‘Canadian officials celebrating Pongal. वीडियो के विवरण में लिखा है ‘’ कैनेडियन अधिकारी हाथ से खाना खाकर पारंपरिक तरीके से पोंगल सेलिब्रेट कर रहे हैं. पूरी दुनिया मे तमिल लोग पोंगल काफी धूमधाम से मनाते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर कैनेडियन अधिकारियों का पोंगल की स्वीट डिश का आनंद लेते हुए फसलों के इस त्योहार को मनाते हुए वायरल है. वायरल वीडियो क्लिप में डिफेंस यूनिफॉर्म पहने और अन्य अधिकारी  एक लाइन बैठे हुए पोंगल का आनंद तेते दिखाई देते हैं. चावल, गुड़ और दूध से बनी मिठाई, इडली, केले के पत्तों पर परोसे गए. वे अलग-अलग चीजों का स्वाद ले रहे हैं. पारंपरिक परिधान में एक व्यक्ति लोगों से कुछ और खाने के लिए पूछता है तो एक अधिकारी कहता हुआ सुनाई देता है कि ये बहुत अच्छा है. कुछ लोग चम्मच का इस्तेमाल करते हैं जबकि कुछ हाथ से खाते हुए दिखाई देते है.’’ ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

रिसर्च के दौरान हमे तमिल कल्चरल एसोसिएसन के पेज पर भी यही वीडियो दिखाई दिया. इसमें बताया गया कि वीडियो कनाडा के वाटरलू का है. पोस्ट के अनुसार कार्यक्रम में रीजनल चेयर सिटी मेयर्स, काउंसिलर्स, पुलिस चीफ और स्टाफ ने हिस्सा लिया.ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

फेसबुक पर अपलोड वीडियो का स्क्रीन शॉट
फेसबुक पर अपलोड वीडियो का स्क्रीन शॉट

टविटर पर हमे कनाडा के kitchner शहर के मेयर Berry Vrbanovic के दो ट्वीट मिले. Vrbanovic इस मौके पर मौजूद थे. टिवीट के साथ उन्होने कई तस्वीरे भी शेयर की.  इनमे से एक तस्वीर खाना खाने के दौरान की भी थी. बैरी व्रबानोविक ने कैप्शन में लिखा ”वाटरलू तमिल ,समुदाय के नेता और स्थानीय तमिल-कैनेडियन लोगों के साथ पिछली शाम थाई पोंगल मनाना शानदार था”

एक दूसरे ट्वीट में वो लिखते हैं  ”वाटरलू में तमिलों द्वारा आयोजित पोंगल के जश्न की कुछ और तस्वीरें. मुझे इस सेलिब्रेशन में शामिल होकर गर्व महसूस हुआ. इस ट्वीट के साथ उन्होंने कई तस्वीरों के साथ एक वो भी तस्वीर लगाई जिसमे वो भोजन कर रहे थे. वायरल वीडियो में भी वो खाने खाते हुए दिखाई देते हैं. नीचे दोनों तस्वीरें आप देख सकते हैं.

ये वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है . तब दावा किया गया था कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने पोंगल के मौके पर अपने स्टाफ को पारंपरिक भोजन खिलाया. कई बड़े मीडिय़ा संस्थानों ने इस खबर को चलाया था.

निष्कर्ष

हमारी जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो भारत में G-20 सम्मेलन का कार्यक्रमों का नहीं है. ये कनाडा में तमिल संगठन द्वारा पोंगल त्योहार पर आयोजित एक कार्यक्रम का है. कनाडा के वाटरलू में इसे इस साल 14 से 17 जनवरी के बीच आयोजित किया गया है.जिसमे स्थानीय मेयर, काउँसलर, और कुछ अफसरों को आमंत्रित किया गया था.

दावा- मोदी जी नें भारत मे G-20 देशों के मेहमानों को हाथ से खाना खिलवा दिया

दावा-करने वाले-सोशल मीडिया यूजर

सच -दावा गुमराह करने वाला है