FACT CHECK: भारतीय सेना का कश्मीर में आम लोगों पर अत्याचार करने का झूठा वीडियो वायरल

0
533
27 मार्च 2018 की कश्मीर के उरी सेक्टर में घरों में अचानक लगी आग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कहा जा रहा है भारतीय सेना कश्मीर में लोगों के घर जला रही है. ये वीडियो हाल ही में खासकर कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को वापस लेने के फैसले के बाद वायरल हुआ है. फैसले को देखते हुए घाटी में धारा 144 लागू है. केंद्र सरकार के अनुसार सुरक्षा को देखते हुए टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं भी फिलहाल बंद हैं.

फेसबुक पर वायरल कश्मीर के बारे में वीडियो का स्क्रीन शॉट
फेसबुक पर वायरल वीडियो केा स्क्रीन शॉट

अग्रेज़ी में लिखे गए कैप्शन का हिन्दी में अनुवाद है “भारतीय फौजे कश्मीर के बांदीपुरा में लोगों के घर जला रही हैं और दुनिया सो रही है” इसे free Indian occupied Kashmir नाम के फेसबुक पेज ने पोस्ट किया है. 7 हजार से ज्यादा बार अब तक इसे शेयर किया जा चुका है. 22 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद क्या बदला

पाकिस्तान से कश्मीर के बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं

फैक्ट चेक

हमने सबसे पहले in-vid  टूल्स के ज़रिए वीडियो को की-फ्रेमस में बांटा और फिर इनका रिवर्स इमेज सर्च किया.

कसणीर के बारे में वायरल वीडियो के की-फ्रेमस ( इनविड टूल)
वायरल वीडियो के की-फ्रेमस ( इनविड टूल)

सर्च से हमे इसी कैप्शन के साथ कुछ वीडियो मिले जो 7- 8 महीने पहले अपलोड किए गए थे. लेकिन उनमें कैप्शन यही था.

इससे एक बात तो साफ हो गई कि ये वीडियो अभी का नहीं है. लेकिन ये जानना ज़रूरी था कि वीडियो का संबंध कहां से है. हमने फिर कुछ वर्डस की सहायता से सिंपल गूगल सर्च किया तो हमें कई रिपोर्टस मिली जो उरी सेकटर में कुछ घरों में लगी आग की थी. इन रिपोर्टस में वहीं तस्वीरें भी थीं। इन तस्वीरों का मिलान हमने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के की-फ्रेमस से किया तो तस्वीरें एक ही थीं.    

8 जनवरी 2019 को भी यही वीडियो यूट्यब पर अपलोड किया गया (स्क्रीन शॉट)
8 जनवरी 2019 को यूट्यब पर अपलोड किया गया वीडियो का स्क्रीन शॉट

दरअसल 30 मार्च 2018 की लोकल अखबारों और वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार बारामुल जिले के उरी सेक्टर के लच्छीपुरा में कुछ घरों में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मकानों से लपटें उठने लगीं. इस घटना में चार मकान पूरी तरह से जल गए औऱ कुछ जानवर भी मारे गए.

28 मार्च 2018 की एक वेबसाइट पर उरी में कुछ मकानों  में आग लगने की रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट
28 मार्च 2018 की एक वेबसाइट पर उरी में कुछ मकानों में आग लगने की रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट

इस घटना की रिपोर्ट आप यहां और यहां भी देख सकते हैं. इस घटना का वीडियो भी हमे हाथ लगा जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

ये वीडियो दूसरे एंगल से शूट किया गया है लेकिन फुटेज सारी वही है, जो सोशल मीडिया पर भारतीय सेना पर आरोप लगाकर शेयर किया जा रहा है. इसे 27 मार्च 2018 को अपलोड किया गया था.

निष्कर्ष

इस आग के भारतीय सेना से कोई मतलब नहीं है.और ये घटना लगभग 15 महीने पुरानी है.

दावा –भारतीय सेना कश्मीर में लोगों के घर जला रही है

दावा करने वाले- फेसबुक यूज़र

सच- दावा पूरी तरह झूठा है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1